महाराष्ट्र

MATRIMONIAL FRAUD : मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती कर महिला ने लगाया 40 लाख का चूना

Paliwalwani
MATRIMONIAL FRAUD : मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती कर महिला ने लगाया 40 लाख का चूना
MATRIMONIAL FRAUD : मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती कर महिला ने लगाया 40 लाख का चूना

महाराष्ट्र के नागपुर में एक शख्स से मेट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती कर ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस के मुताबिक नागपुर के रहने वाले सुशील नामक के एक शख्स से 40 लाख रुपये की ठगी की गई है.

पुलिस के मुताबिक सुशील के भाई ने सुशील की शादी के लिए मेट्रिमोनियल साइट पर उसका अकाउंट बनाया था. यहीं से सुशली की दोस्ती एक महिला से हुई. महिला ने अपना नाम सुचिता दास बताया और खुद को न्यू जर्सी का निवासी बताया. महिला और सुशील की बातचीत सितंबर 2019 में शुरू हुई थी. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और फिर दोस्ती हो गई. दोनों ने एकदूसरे का फोन नंबर भी लिया. महिला ने सुशील की शादी का प्रस्ताव भी स्वीकार कर लिया था.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सुशील ने महिला से अमेरिका से एक नया फोन भेजने की मांग की. ठग महिला ने उसे फोन देने का वादा किया और कहा कि वह उसे एक लाख यूएस डॉलर भी देना चाहती है. अक्टूबर 2020 में महिला ने सुशील को बताया कि वह उसे एक लाख यूएस डॉलर के साथ एक लैपटॉप और मोबाइल फोन भी कुरियर के जरिए भेज रही है.

इसके कुछ दिन बाद सुशील को एक कॉल आई और शख्स ने खुद को कस्टम अधिकारी बताया और कस्टम ड्यूटी के तौर पर कुछ लाखों रुपये मांगे. सुशील ने समय-समय पर निर्देश के मुताबिक पैसे ट्रांसफर किए. धीरे-धीरे सुशील ने 40,64,853 रुपये भेज दिए. हालांकि जबतक सुशील को एहसास होता कि वह ठगी का शिकार हो रहा है तब तक काफी देर हो चुकी थी. सुशील को जब इस बात का एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी की गई है तब उसने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई. महिला और अन्य अमेरिकी शख्स के साथ दिल्ली के रहने वाले 15 और लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किए हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News