मध्य प्रदेश
नागदा ब्राह्मण समाज कानाखेड़ा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री कारूलाल नागदा का निधन : अंतिम यात्रा आज
02 December 2020 02:10 AM Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal
कानाखेड़ा । नागदा ब्राह्मण समाज कानाखेड़ा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री कारूलाल जी नागदा-बारिवाले (ग्राम. कानाखेड़ा ) का निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 2 दिसंबर 2020 बुधवार को सुबह 9 : 00 बजे निज निवास कानाखेड़ा तहसील नीमच जिला मध्यप्रदेश से मुक्तिधाम जाएगी। आप सर्वश्री नंदलाल नागदा के पूज्य पिताजी एवं विरेन्द्र कुमार नागदा, कैलाश नागदा, शांतिलाल नागदा, सुनील नागदा के दादाजी थे। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री रामविलास नागदा (बिसलवास खुर्द) ने पालीवाल वाणी को दी।
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें। इस दुख की घड़ी में नागदा ब्राह्मण समाज, पालीवाल ब्राह्मण समाज शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal ...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406