मध्य प्रदेश

बेटे की जान लेने के बाद फांसी के फंदे पर झूल गई नवविवाहिता

Paliwalwani
बेटे की जान लेने के बाद फांसी के फंदे पर झूल गई नवविवाहिता
बेटे की जान लेने के बाद फांसी के फंदे पर झूल गई नवविवाहिता

मैहर :

बेटे की जान लेने के बाद फांसी के फंदे पर झूल गई नवविवाहिता! कमरे से मिला सुसाइड नोट. मैहर थाना अंतर्गत उदयपुर में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, उसी कमरे में दो माह का बच्चा भी झूले में मृत मिला। पुलिस इस घटना को हत्या के बाद आत्महत्या मान रही है, मगर प्रारंभिक तौर पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड क्रमांक-2 में गुरू प्रसाद बुनकर अपनी पत्नी रजनी बुनकर (24) और दो माह के बेटे गौरव के साथ रहता था।

हमेशा की तरह शनिवार सुबह तकरीबन 7 बजे वह फूल-माला की बिक्री करने देवी मंदिर चला गया, लेकिन जब चार घंटे बाद वापस आया तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। काफी खटखटाने पर भी गेट नहीं खुला, तब उसने खिड़की से झांककर देखा तो पत्नी रजनी सीलिंग फैन पर रस्सी के फंदे से लटक रही थी, मगर बच्चा नजर नहीं आ रहा था। इस बात से घबराए युवक ने तुरंत परिजन और पुलिस को सूचित कर दिया।

खबर लगते ही चौकी प्रभारी संतोष उलाड़ी मौके पर पहुंचे और किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे, तब पता चला कि रजनी के साथ उसके बेटे गौरव की भी मौत हो चुकी है। कमरे का दरवाजा अंदर से बंद होने और प्रवेश का कोई दूसरा रास्ता नहीं होने से पुलिस अधिकारी यह मान रहे हैं कि नवविवाहिता ने पहले बेटे की जान ली और फिर फंदे पर लटक गई। सनसनीखेज वारदात की सूचना पर टीआई अनिमेष द्विवेदी और एसडीओपी लोकेश डाबर के साथ तहसीलदार मानवेन्द्र सिंह भी उदयपुर जा पहुंचे। प्रारंभिक जांच-पड़ताल के बाद मां-बेटे के शव मरचुरी ले जाए गए, जहां शाम लगभग 4 बजे पोस्टमार्टम कराया गया।

कमरे की तलाशी लेने पर पुलिस को शादी के कार्ड पर लिखा सुसाइड नोट मिल गया, जिसमें रजनी ने परिवार से माफी मांगते हुए लिखा कि मैं किसी को दुख नहीं देना चाहती हूं इसलिए यह कदम उठा रही हूं। उसने किसी गुरु जी से भी माफी मांगने का जिक्र किया है। इस घटना से परिवार सदमे की हालत में है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News