मध्य प्रदेश
शोक संदेश : नागदा मेनारिया के वरिष्ठ समाजसेवी श्री धनेश्वर जी वोरा का दुखद निधन
Paliwalwani
पिपलोदा. नागदा मेनारिया ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री धनेश्वर जी वोरा का कल दिनांक 15 अक्टूबर 2021 को निज निवास पिपलोदा जिला रतलाम, मध्य प्रदेश में दुखद निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 16 अक्टूबर 2021 को सुबह 11 : 00 बजे निज निवास से मोक्षधाम जाएगी. आप सर्वश्री शैलकुमार वोरा, स्व. श्यामसुंदर वोरा व ठाकुरलाल वोरा, ईश्वरलाल वोरा के बड़े भाई साहब एवं परमेश्वर वोरा, संतोष वोरा के पूजनीय पिताजी तथा उत्कर्ष वोरा, सिद्धान्त वोरा के दादाजी और दुर्गेश वोरा, अनुराग वोरा, पराग वोरा के बड़े पापाजी थे. उक्त जानकारी समाजसेविका श्रीमती उषा वोरा एवं समाजसेवी श्री विवेक शर्मा ने पालीवाल वाणी को दी.