मध्य प्रदेश
शोक संदेश : एकलव्य हायर सेकेंडरी स्कूल के संस्थापक श्री सुरेश चंद्र राजगुरु का देवलोक गमन
Sunil Paliwal-Anil Bagora
शामगढ़ . मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी शामगढ़ एवं एकलव्य हायर सेकेंडरी स्कूल के संस्थापक श्री सुरेश चंद्र जी राजगुरु का देवलोक गमन कल दिनांक 05 मई 2021 को शामगढ़, म.प्र. में हो गया है. जिनका दाह संस्कार संपन्न हुआ. आप सर्वश्री स्व. रमेशचंद्र राजगुरू व प्रमोद राजगुरु के भाई एवं शशांक राजगुरू, मयंक राजगुरू (एडवोकेट) के पूजनीय पिताजी तथा स्व. धात्रीशरण पुरोहित, भगवानलाल पुरोहित, स्व. निर्मलकांत पुरोहित एवं संतोषचंद्र पुरोहित ( ग्राम. बड़ा भाणुजा) के बहनोई थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री सुरेश बंसीलाल जोशी एवं श्री विवेक पुरोहित ने पालीवाल वाणी को दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क -Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️