Thursday, 13 November 2025

मध्य प्रदेश

वीडियो देखकर कलेक्टर शर्मिंदा हुए : SDM बोला-तेरी भाभी और भतीजी में बहुत गर्मी : प्रशासनिक हलके में हड़कंप

paliwalwani
वीडियो देखकर कलेक्टर शर्मिंदा हुए : SDM बोला-तेरी भाभी और भतीजी में बहुत गर्मी : प्रशासनिक हलके में हड़कंप
वीडियो देखकर कलेक्टर शर्मिंदा हुए : SDM बोला-तेरी भाभी और भतीजी में बहुत गर्मी : प्रशासनिक हलके में हड़कंप

रफीक खान

मुरैना.

चंबल क्षेत्र के मुरैना जिला प्रशासन पर चारित्रिक कलंक लगा है। कलेक्टर के पास पहुंची एक शिकायत के अनुसार उनका एक एसडीएम मनचला है, बदनियत है और छिछोरी हरकत कर रहा है। एक लड़की को लगातार अभद्र मैसेज भेज रहा है। कहता है तेरी भाभी और भतीजी में बहुत गर्मी है।

ढेरों मैसेज और वीडियो लेकर जब पीड़ित परिजन मुरैना कलेक्टर के पास पहुंचे तो वह देखकर खुद शर्मिंदा हो गए. उन्होंने फौरन एसडीएम अरविंद माहुर को उसके पद से हटकर कलेक्ट्रेट में अटैच कर दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच के निर्देश एडिशनल कलेक्टर व पुलिस को भी दिए हैं। एसडीएम की यह हरकत जैसे ही वायरल हुई प्रशासनिक हलके में हड़कंप मच गया।

A stigma on the administration, the SDM said, "Your sister-in-law and niece are very hot." The collector was embarrassed after watching the video.

जानकारी के मुताबिक कहा जाता है कि ग्वालियर के चंदन नगर में रहने वाली महिला सबलगढ़ में रहने वाले देवर को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची। महिला ने सबलगढ़ एसडीएम अरविंद माहौर के खिलाफ शिकायती आवेदन देते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि सबलगढ़ एसडीएम द्वारा उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके देवर को भी जब मन किया बुला लेते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते। जब तब बुला लेते हैं और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं।

शिकायती आवेदन में यह भी लिखा है कि एसडीएम अभद्र भाषा का प्रयोग करते है। फरियादी के भैया, भाभी और भतीजी को अपशब्द कहे हैं। उस भाषा का जिक्र आवेदन में नहीं कर सकते हैं। साथ ही आवेदक ने एक वीडियो भी दिया था। वीडियो में एसडीम अरविंद माहौर अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं। उसमें वह कह रहे हैं कि तेरी भाभी और भतीजी में ज्यादा गर्मी है।

शिकायतकर्ता ने कहा कि एसडीएम हमें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। कहीं से भी नंबर लेकर उनके परिवार एवं भतीजी को फोन कर उल्टी सीधी बातें करते हैं। एसडीएम के रवैए से तंग आकर बेटी ने एसडीएम को फटकार लगाई तो सबलगढ़ में उसके देवर को घर पर बुलाकर धमका दिया। यह पूरी घटना देवर ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली।

प्राथमिक तौर पर कड़क एक्शन लेकर एसडीएम को हटा दिया

एसडीएम बेटी को रात में मैसेज करते हैं, पिछले एक साल से यही हालत है। कई बार नंबर बदल लिया। शिकायतकर्ता का कहना है कि अगर जल्दी ही इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह अपने परिवार सहित आत्महत्या कर लेगा। कलेक्टर अंकित अस्थाना ने शिकायत को अति गंभीर मानते हुए प्राथमिक तौर पर कड़क एक्शन लेकर एसडीएम को हटा दिया है। उनके स्थान पर सबलगढ़ में मेघा तिवारी को बतौर एसडीएम पदस्थ किया गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News