जोधपुर
पालीवाल समाज जोधपुर का बेटा डॉ. अर्पित पालीवाल भारतीय सेना में कैप्टन
sanjay paliwalजोधपुर। पालीवाल समाज जोधपुर सहित समस्त पालीवाल समाज सदस्यों को हर्ष हो रहा है कि रजनीश पालीवाल (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के साथ कार्यरत श्री रजनीश पालीवाल के सुपूत्र डॉ अर्पित पालीवाल को भारतीय सेना में कैप्टन नियुक्त किया गया है। वर्तमान में भोपाल में तैनात हैं। श्री रजनीश पालीवाल का मूल गांव 36 खेड़ा क्षेत्र होपारडी जिला जोधपुर है। डॉ अर्पित पालीवाल ने अपनी शुरुआती शिक्षा भोपाल से ही प्रारंभ की और सीबीएससी बोर्ड में 96 प्रतिशत अंक अर्जित करते हुए अपने प्रथम प्रयास में नीट को मंजूरी और 2017 में एमबीबीएस पास किया। मेडिकल की डिग्री पूरी करने के बाद उन्होंने अपनी इंटर्नशिप पूरी की और अब भारतीय सेना में कैप्टन के रूप में भोपाल में तैनात हैं। समस्त पालीवाल ब्राह्मण समाज की अभिलाषा है कि डॉ. अर्पित पालीवाल अपने जीवन काल में सभी क्षेत्रों में परचम लहराकर पालीवाल समाज का नाम बुलंदी की ओर अग्रसर करें। डॉ. रजनीश पालीवाल की इस उपलब्धि पर संपूर्ण समाज को गर्व है। उक्त जानकारी नागपुर से आए डॉ. अर्पित पालीवाल के चाचा श्रीकांत पालीवाल ने पालीवाल वाणी के साथ साझा की है। श्रीकांत पालीवाल वर्तमान में भारतीय रेलवे बोर्ड मुंबई में तैनात हैं। पालीवाल समाज की प्रतिभा आज हर क्षेत्र में बुलंदी के शिखर पर पहुंचकर हम सभी को गौरवान्वित कर रही है। सभी प्रतिभाशाली प्रतिभाओं को पालीवाल वाणी एवं पालीवाल समाज की ओर से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की मंगल कामना सहित शुभकामनाएं दी।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sanjay Paliwal...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...