जोधपुर

पालीवाल युवा संघ राजस्थान द्वारा पालीवाल युवा मंडल ने किया रक्तदान

Sanjay paliwal...✍️
पालीवाल युवा संघ राजस्थान द्वारा पालीवाल युवा मंडल ने किया रक्तदान
पालीवाल युवा संघ राजस्थान द्वारा पालीवाल युवा मंडल ने किया रक्तदान

●  101 से अधिक यूनिट रक्तदान संग्रह हुआ-युवाओं ने दिखाया जोश

जोधपुर। पालीवाल युवा संघ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री मुकेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि समय-समय पर आवश्यकतानुरूप नवाचारों की श्रृंखला में पालीवाल युवा संघ राजस्थान द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय पालीवाल सामाजिक सजगता-सप्ताह-2019 का आगाज 1 अगस्त 2019 से प्रारंभ हुआ। आज इसी कड़ी में पालीवाल समाज का प्रदेश स्तरीय सामाजिक सजगता सप्ताह के छठे दिन रक्तदान शिविर का आयोजन तुलछाबाई पालीवाल छात्रावास में संपन्न हुआ। फलौदी युवा मंडल ने अपनी महत्ती भूमिका निभाते हुए उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया।

बाप, फलौदी स्थानीय ब्लड बैंक में रक्त की महत्ती आवश्यकता सतत् रहती है। इसी कड़ी की जरूरत देखते हुए युवा पालीवाल ने आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए प्रदेशाध्यक्ष मुकेश पालीवाल, फलौदी युवा मंडल की टीम के सानिध्य में शानदार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। प्रदेश कोषाध्यक्ष ललित जालोड़ा, प्रवीण सांवरीज, राम सांखला, सेठू दयाकोर, रमेश होपारडी, जयप्रकाश पटवारी, रतन पटवारी ने रक्तदान शिविर का हिस्सा बने। जिसमें सुदूर ऑरेंज सिटी नागपुर के जुगलकिशोर पालीवाल मण्डलाखुर्द, हुक्मीचंद मण्डला, बाप पालीवाल युवा मंडल अध्यक्ष प्रेम पालीवाल, सरपंच प्रतिनिधि आनंद पालीवाल ढढू, डॉक्टर कमल पालीवाल सांवरीज, प्रमोद होपारडी, मदन राज पुलिस होपारडी, पालीवाल युवा मंडल मोखेरी अध्यक्ष चंदन, ओमप्रकाश, घासीराम दयाकोर, चंद्रप्रकाश दयाकोर, माणकलाल बाप, राजू बाप, अरविंद छीला, तनसुख बुनिया, राजू छीला, लीलाधर होपारडी, रोशनलाल, भूरालाल दयाकोर, देवीलाल दयाकोर, सैनी, श्यामलाल, कमल, जसराज, अशोक मोखेरी, बी. राज सांवरीज, अशोक सांवरीज, नखतमल जालोड़ा, राजू छीला, गोपाल जालोड़ा सहित कई युवाओं ने शिविर हिस्सा लिया। जिसमे 101 से अधिक यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान टीम में डॉक्टर सुनीता सोनी, कंवरलाल डॉयल, अशोक सोनी, विकास शर्मा, डॉक्टर पुखराज बाप राजू बारनाऊ, मास्टर हरदेव पालीवाल मण्डला खुर्द आदि ने सक्रिय रूप से सहयोग किया।

paliwalwani

paliwalwani

पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sanjay Paliwal ... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News