जोधपुर
पालीवाल समाज की सुश्री मनीषा पालीवाल बनी समाज का गौरव
sanjay paliwalजोधपुर। पालीवाल ब्राह्मण समाज साठखेड़ा के रहने वाली सुश्री मनीषा भागीरथ पालीवाल मूलगांव लोलावास जिला जोधपुर हाल मुकाम जोधपुर ने सीबीएसी आर्मी केंद्रीय विद्यालय जोधपुर मै अध्ययन करते हुए कक्षा 12 वीं में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माता-पिता और गुरूजनों के साथ पालीवाल समाज का नाम रोशन किया। सुश्री मनीषा पालीवाल को पालीवाल वाणी समूह सहित विभिन्न संगठनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
कहते है कि टेढ़े मेरे रास्ते भी बहुत जिद्दी होते हैं...हासिल कहाँ नसीब से होती हैं...मगर वहाँ तुफान भी हार जाते हैं...!
जहाँ कश्तियाँ जिद पर होती हैं...भरोसा ईश्वर“ पर है तो जो लिखा है...तकदीर में वो ही पाओगे...मगर भरोसा अगर खुद पर है...तो ईश्वर वही लिखेगा जो आप चाहोगे...!!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sanjay Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406