जोधपुर
पालीवाल समाज की बिटिया दिव्या पालीवाल को मिली परीक्षा में सफलता
sanjay paliwalजोधपुर । यह सच ही है कि इस संसार में जो मेहनत करेगा उसे ही सारे जहां की खुशियां मिलेगी, चाहे व्यपार हो या फिर परीक्षा ही क्यों न हो। मंजिल उन्हीं को मिलती है...जिनके सपनों में जान होती है...दोस्तों सिर्फ पंखों से कुछ नहीं होता...हौसलों में उड़ान होती है...ऐसा ही परचम लहराया है, पालीवाल ब्राह्मण समाज की होनहार बिटिया दिव्या प्रमोद पालीवाल निवासी शास्त्री नगर जोधपुर ने केंद्रीय विद्यालय में सीबीएसई 12 वीं बोर्ड की परीक्षा में 92.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माता-पिता एवं गुरूजनों का मान बढ़ाया। इस उपलब्धि पर पालीवाल समाज, पालीवाल वाणी समूह की ओर से हार्दिक बधाई सहित उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sanjay Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406