जोधपुर

पालीवाल समारोह को लेकर कर्णावती में प्रचार जोरों पर

sajay Paliwal
पालीवाल समारोह को लेकर कर्णावती में प्रचार जोरों पर
पालीवाल समारोह को लेकर कर्णावती में प्रचार जोरों पर

जोधपुर। पालीवाल समाज छात्रावास रातानाडा नोहरा में 8 अप्रैल 2018 को प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर पोस्टर का विमोचन हुआ। 8 अप्रैल को होने वाले पालीवाल प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर कर्णावती में प्रचार जोरों पर मडली में पोस्टर का विमोचन हुआ। पालीवाल नवयुग मंडल जोधपुर संभाग की कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री छगन पालीवाल, सचिव श्री त्रिलोक पालीवाल, मडली कोषाध्यक्ष श्री दलपत पालीवाल, नेवरी सुरेश पालीवाल, चैराई, कन्हैयालाल पालीवाल, मडली मोहनलाल पालीवाल एवं मडली के कई समाजसेवी एवं युवा साथीगण मौजूद थे।

पालीवाल समाज सरदारपुरा व प्रताप संभाग स्तरीय पर पोस्टर विमोचन

संभाग स्तरीय पालीवाल प्रतिभा सम्मान समारोह होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया। पालीवाल समाज भवन सरदारपुरा व प्रताप संभाग स्तरीय पालीवाल प्रतिभा सम्मान समारोह नगर जोधपुर में किया। सर्वश्री राजस्थान पालीवाल समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष मुकेश पालीवाल (बाप), हुकमराम पालीवाल (गागाडी), नवयुवक मंडल जोधपुर संभाग अध्यक्ष अशोक पालीवाल, संरक्षक अशोक पालीवाल (दूधिया), कार्यकारिणी अध्यक्ष छगन पालीवाल (चैराई), महामंत्री ओम पालीवाल (कुई) व कोषाध्यक्ष मोहनलाल पालीवाल (दयाकोर), सह कोषाध्यक्ष दलपत पालीवाल (नेवरी) इत्यादि समाजजन उपस्थित थे।

पालीवाल प्रतिभा होगी सम्मानित

पालीवाल नवयुवक मंडल, जोधपुर, कार्यक्रम स्थल पालीवाल हाॅस्टल, झालामंड, जोधपुर, राजस्थान दिनांक 8 अप्रैल 2018 जिस किसी भी भाई-बहन के 10 एवं 12 वीं में 75 प्रतिशत से अधिक नंबर वाले हो, राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय स्तरीय खेल का प्रमाण पत्र IIT,AIIMS,MBBS सलेक्शन हो, किसी भी सरकारी नौकरी में सलेक्शन होने पर सहित जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के दम पर पालीवाल समाज का नाम गौरान्वित करने वाले प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया।

नोट:- आप अपने प्रमाण पत्र को व्हाट्सएप पर फोटोकॉपी के साथ अपना पूरा विवरण भी भेज सकते है।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-संजय पालीवाल (चैराई)✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email- paliwalwani2@gmail.com 
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...?
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News