निवेश

जबरदस्त शेयर : मात्र इतने दिनों में निवेशकों को 50 हजार रु पर दिया 60 लाख रु का फायदा

Paliwalwani
जबरदस्त शेयर : मात्र इतने दिनों में निवेशकों को 50 हजार रु पर दिया 60 लाख रु का फायदा
जबरदस्त शेयर : मात्र इतने दिनों में निवेशकों को 50 हजार रु पर दिया 60 लाख रु का फायदा

स्टॉक मार्किट में ये आफ्टर कोरोना मार्किट में बोहोत सारे पैनी स्टॉक्स सामने आये हैं जो की लोगो को मालामाल बना रहे हैं। पिछले एक साल में फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स का स्टॉक लगभग 12015 % बढ़ा है। 10 दिसंबर 2020 को 1.56 रुपये पर बंद हुआ, जबकि आज ये स्टॉक बीएसई पर 189 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। इसकी तुलना में इस दौरान सेंसेक्स करीब 28 % चढ़ा है।

एक साल पहले फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स के शेयरों में निवेश की गई 50 हजार रुपये की रकम आज 60 लाख रु रुपये से अधिक हो जाती। ये एक माइक्रोकैप स्टॉक है, आज बीएसई पर 5 % के ऊपरी सर्किट को छूते हुए 189 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया। यह 180 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 5 % चढ़ कर 189 रु पर पहुंच चुका है। पिछले तीन दिनों में शेयर में करीब 28 % की तेजी आई है। ये आज के भी सत्र के दौरान शेयर अपर सर्किट में पहुंच चुका है।

फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स की मार्केट कैपिटल 136.08 करोड़ रु है। फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स का शेयर 50 दिन, 100 दिन और 200 दिन के मूविंग एवरेज से अधिक लेकिन 5 दिन और 20 दिन के मूविंग एवरेज से कम पर है। इस शेयर ने 2021 में अब तक 9,592 फीसदी तक की बढ़ोतरी हासिल की है। वैसे इस शेयर का 52 हफ्तों का शिखर 216.30 रु और निचला स्तर 1.56 रु रहा है। ये शेयर बीते 6 महीनों में 1,758.41 फीसदी चढ़ा है।हलाकि ये शेयर लगभग पिछले 40 दिनों में अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर से 13 फीसदी गिर गया है।

क्या है फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड

यह एक लॉजिस्टिक कंपनी के रूप में काम करती है। कंपनी वेयरहाउसिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, फ्रेट फ़ॉरवर्डिंग, कस्टम ब्रोकिंग, कार्गो, कंसॉलिडेशन, मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्टेशन और कंट्री ट्रेड सर्विसेज प्रोवाइड करती है। फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स दुनिया भर में ग्राहकों को सेवा प्रदान करता है। मार्च 2021 को समाप्त फाइनेंसियल ईयर में  वार्षिक आधार पर इसका नेट प्रॉफिट 5,040% बढ़कर 2.47 करोड़ रुपये हो गया था।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News