निवेश

Investment Schemes : घर बैठे इस बैंक में ओपन करें पीपीएफ खाता, सिर्फ 500 के निवेश पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, जानें प्रोसेस

Pushplata
Investment Schemes : घर बैठे इस बैंक में ओपन करें पीपीएफ खाता, सिर्फ 500 के निवेश पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, जानें प्रोसेस
Investment Schemes : घर बैठे इस बैंक में ओपन करें पीपीएफ खाता, सिर्फ 500 के निवेश पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न, जानें प्रोसेस

PPF Account Online: पीपीएफ एक स्मॉल सेविंग स्कीम है। जो कि सरकार की तरफ से चलाई जाती है। इस पर मौजूदा समय में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज प्रदान किया जाता है। जो कि एक बैंक एफडी से काफी अधिक है। यदि आपने भी अभी तक पीपीएफ खाता नहीं ओपन कराया है तो आप आसानी से ऑनलाइन तरीके या फिर ऑफलाइन तरीके से खाता ओपन करा सकते हैं।

पीपीएफ खाते को आप देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस की शाखा में जाकर ओपन करा सकते हैं। अगर आप पीपीएफ खाता ऑनलाइन तरीके से ओपन करते हैं तो देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई घर बैठे पीपीएफ खाता ओपन कराने की सुविधा देता है। इसकी खास बात ये है कि एसबीआई के पीपीएफ खाता ऑनलाइन ओपन करने के लिए 500 रुपये की रकम निवेश कर सकते हैं। यहां पर इसके बेनिफिट्स और इसको खोलने के प्रोसेस की जानकारी कर सकते हैं।

आधार और मोबाइल नंबर की होगी जरुरत

अगर आप खाता ओपन करना चाहते हैं तो आपका आधार कार्ड आपके एसबीआई सेविंग खाते से जुड़ा होना चाहिए। इसके बाद में मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, इसके लिए मोबाइल नंबर एक्टिवेट स्टेट्स में होना चाहिए।

एसबीआई पीपीएफ खाता ओपन करने का प्रोसेस

इसके लिए सबसे पहले अपने यूजरनेम और पासवर्ड से ऑनलाइन तरीके से लॉगिन करें। इसके बाद दाहिनें तरफ रिक्वेस्ट एंड इंक्वायरी टैब पर क्लिक करें। अब आपको ड्रॉपडाउन मेन्यू से न्यू पीपीएफ खाते पर क्लिक करें। अब आपको पैन सहित एक्जिटिंग कंज्यूमर दिखाई देगा। पर्सनल डिटेल जैसे नाम और पता को वेरिफाई करना है और प्रोसीड पर क्लिक करना है।

आपको एक बॉक्स दिखेगा। इस पर आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है। इसमें रेफरेंस नंबर भी होगा। प्रिंट पीपीएफ ऑनलाइन एप्लीकेशन से खाता ओपन करने का फॉर्म प्रिंट करें और 30 दिनों के भीतर केवाइसी दस्तावेजों और एक तस्वीर के साथ में शाखा पर जाएं।

एसबीआई में खाता ओपन करने के लाभ

SBI में पीपीएफ खाता ओपन करने का सबसे बड़ा लाभ ये है कि यहां पर आप 500 रुपये की रकम के साथ में खाता ओपन कर सकते हैं। यहां पर निवेश की रकम मैक्जिमम 1.5 लाख रुपये की है। पीपीएफ खाते की अवि 15 सालों की होती है। बहराल इसे आप अगले 5 सालों के लिए बढ़ा सकते हैं।

इसके अलावा इस स्कीम में ब्याज की कैलकुलेशन महीने के 5वें दिन और आखिरी तारीख के बीच में की जाती है। पीपीएफ खाते में ब्याज का पेमेंट 31 मार्च को किय जाता है। इस स्कीम की खास बात ये है कि इस पर लोन भी ले सकते हैं। इस खाते में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की छूट भी दी जाती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News