इंदौर

सुप्रसिद्व भजन गायक लेहरूदास वैष्णव ने भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी : भजन संध्या में खाटू श्याम का दरबार सजा

Anil bagora, Sunil paliwal
सुप्रसिद्व भजन गायक लेहरूदास वैष्णव ने भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी : भजन संध्या में खाटू श्याम का दरबार सजा
सुप्रसिद्व भजन गायक लेहरूदास वैष्णव ने भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी : भजन संध्या में खाटू श्याम का दरबार सजा

बिखेरा साज और आवाज का जादू : श्री ललित पुरोहित ने किया अतिथियों का सत्कार

इंदौर : (Anil Bagora) बहुत दिनों के बाद इंदौर में भजनों की लहरियां सुनाई दी जो सबके मन को प्रफुल्लित कर गया. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के सहकोषध्यक्ष श्री ललित पुरोहित ने एक भक्तिभाव वाली मधूर गूंजों ने माँ अहिल्या की नगरी को भथ्तिमय में तब्दील कर दिया. जब भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी तो उपस्थित श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाते हुए कलाकारों का उत्साहवर्धन किया. एक से बढकऱ एक शानदार भजनों की प्रस्तुतियां दी।भजनों की धुन पर झूमते श्रोता और देर रात तक भजनों की सरिता बहती रही.

मौका था धार्मिक भजनों का....अपनों को अपने पास बुलाने का...खुशी के पलों में प्रसिद्व भजन गायक श्री लेहरूदास जी वैष्णव का इंदौर नगरी में भव्य स्वागत का... कल दिनांक 4 दिसंबर 2021 शनिवार को भव्य मधूर संध्या 236, मयूर नगर गली नंबर 4, मूसाखेड़ी इंदौर पर राजस्थान के सुप्रसिद्ध भजन गायक सुर लहरी के बेताज सम्राट श्री लेहरुदास जी वैष्णव मुखारविंद से भजन संध्या बाबा श्याम के दरबार में 

पिछम धरती सु म्हारो आलम... अरे म्हारा मनडा बदल गया दिनडा... संतो सुरगा सु आयो संदेश बुलावो आग्यो राम को...सबसे दर्द भरा भजन...गौ माता के लिए क्या कहा जरूर देखें स्वर... रामायण की चौपाइयां तक अपना जलवा बिखेरा. वही उन्होंने शंकर में शंकर बसे, साथ में बसे राम... भजन प्रस्तुत किया. जिस पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई. उसके बाद देश भक्ति व प्रभु भक्ति से ओतप्रोत भजनों के साथ संपन्न हुई. इस भजन संध्या में जहां खाटू श्याम का दरबार सजाया....वही छप्पन भोग का सुगंधित मिष्ठान अर्पण कर भोग लगाया गया.

इस भव्य भजन संध्या में मुख्य रूप से पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष मुकेश जोशी, सचिव राकेश जोशी सहित कार्यकारिणी सदस्य एवं लोकप्रिय वेदाचार्य पंडित भरत जोशी, पत्रकार साथियों में शेखर बागोरा (प्रभात किरण), अनिल बागोरा (पालीवाल वाणी), चेतन जोशी (वीरभूमि मेवाड पत्रिका), महेश जोशी (संस्था ब्राह्मण परिवार). कैलाश पुरोहित, समाजसेवी भेरुलाल जोशी, मनोज जोशी सहित सैंकड़ों की संख्या में वरिष्ठजन, समाजसेवी, युवा सहित मातृशक्तिं की उमड़ी भीड़ ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के सहकोषध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री ललित पुरोहित एवं पंड़ित श्री हेमंत पालीवाल ने अतिथियों का स्वागत सत्कार अभिवंदन करते हुए आयोजन में पधारे सभी यजमानों का आभार व्यक्त किया. पालीवाल वाणी से चर्चा करते हुए सुप्रसिद्ध भजन गायक सुर लहरी के बेताज सम्राट श्री लेहरुदास जी वैष्णव ने इंदौरवासियों का तहेदिल से आभार मनाते हुए कहा कि वास्तव में इंदौर को नंबर वन यू हीं नहीं कहते...यहां की जनता बाहर से आने वालों का स्वागत ऐसा करती है जैसे अपने परिवार का कोई सदस्य काफी दिनों बाद अपने घर आया. मुझे जब भी मौका मिलेगा जरूर आपका प्यार और आशीवाद लेने अवश्य आऊंगा. 

सुप्रसिद्व भजन गायक लेहरूदास वैष्णव

सुप्रसिद्व भजन गायक लेहरूदास वैष्णव

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News