इंदौर
वीरभूमी एक्सप्रेस इंदौर-उदयपुर सांय कालीन ट्रेन की सौगात मिली-15 फरवरी से प्रतिदिन चलेगी रेल
Sunil paliwal... ✍![वीरभूमी एक्सप्रेस इंदौर-उदयपुर सांय कालीन ट्रेन की सौगात मिली-15 फरवरी से प्रतिदिन चलेगी रेल वीरभूमी एक्सप्रेस इंदौर-उदयपुर सांय कालीन ट्रेन की सौगात मिली-15 फरवरी से प्रतिदिन चलेगी रेल](https://cdn.megaportal.in/uploads/old/20190105043800-veerbhumi-express-is-available.webp)
● सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन का राजस्थानी समाज ने आभार माना
इंदौर। पालीवाल समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी, पूर्व आईडीए संचालक, राजस्थानी प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष श्री टीकम जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि विगत माह राजस्थानी समाज का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुदर्शन गुप्ता और राजस्थानी प्रवासी महासंघ अध्यक्ष श्री टीकम जोशी के नेतृत्व में इंदौर की सांसद व लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन से मिला था। और इंदौर-उदयपुर ट्रेन को जो अभी सुबह इंदौर से उदयपुर के लिए चलती है। उसे शाम को भी चलाने की मांग की थी। केंद्रीय रेल सलाहकार समिति के सदस्य नागेश नामजोशी एवं जगमोहन वर्मा, कमलेश खंडेलवाल ने बताया कि वीरभूमी एक्सप्रेस 15 फरवरी 2019 से प्रतिदिन शाम 5ः40 पर इंदौर-उदयपुर ट्रेन चलेगी जो सुबह 5ः25 पर उदयपुर पहुंचेगी।
राजस्थानी प्रवासी महासंघ अध्यक्ष श्री टीकम जोशी ने आगे बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 एवं 44 श्रेणी और मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी.. गारी समाज, गुर्जर समाज, कुमावत समाज, प्रजापत समाज, गिरी गोस्वामी, समाज सहित अनेक राजस्थानी समाजजनों ने शाम को इंदौर-उदयपुर ट्रेन शाम को भी चलाने की मांग श्रीमती सुमित्रा महाजन से मिलकर की थी। आज श्रीमती सुमित्रा महाजन ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेलवे बोर्ड के आला अधिकारियों के साथ विस्तार चर्चा की और इस दौरान सांध्य कालीन ट्रेन को मंजूरी भी मिल गई। जिसका अधिकृत नोटिफिकेशन यथाशीघ्र जारी हो जाएगा।
केंद्रीय रेल सलाहकार समिति के सदस्य नागेश नामजोशी एवं जगमोहन वर्मा, कमलेश खंडेलवाल ने बताया कि वीरभूमी एक्सप्रेस 15 फरवरी 2019 से प्रतिदिन शाम 5ः40 पर इंदौर-उदयपुर ट्रेन चलेगी जो सुबह 5ः25 पर उदयपुर पहुंचेगी।
● कई संगठन लगातार मांग कर रहे-जताया आभार...
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुदर्शन गुप्ता और राजस्थानी प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष टीकम जोशी ने लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन व केंद्रीय रेल मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। वही पालीवाल सोश्यल ग्रुप के धर्मेन्द्र पुरोहित, ओम जोशी, प्यारेलाल जोशी, चुन्नीलाल जोशी, प्रेमनारायण जोशी, सुनील पालीवाल, विनोद जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि राजस्थान प्रवासीयों की कई वर्षों से लगातार मांग की जा रही थी कि इंदौर-उदयपुर रेल (वीरभूमि एक्सप्रेस) को सुबह के बजाय शाम को चलाने की मांग स्वीकृती दी जाए। इस को लेकर पालीवाल पालीवाल भवन पर संगठनों अपना विरोध दर्ज करते हुए धरना-प्रदर्शन करते हुए आंदोलन किया था, जिसके फलस्वरूप पूर्व विधायक श्री अश्विन जोशी ने धरना स्थल पर से ही सांसद से लेकर रेल मंत्रालय ओर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ से फोन लगाकर धरना प्रदर्शन की जानकारी देते हुए बताया था कि राजस्थानवासियों में जमकर आक्रोश छाया हुआ है। पूर्व विधायक जोशी को आला अफसरों ने आवश्सन दिया था कि धरना समाप्त कराएं...आपको जल्दी ही सौगात मिल जाएगी।
● इंदौर समाजन लगातार वीरभूमि के लिए करते रहे आंदोलन
इंदौर-उदयपुर एक्सप्रेस वीरभूमि ट्रेन इंदौर से सुबह के बजाय रात में चलाने की लंबे समय से मांग हो रही है। इसके लिए विभिन्न समाजों के कई संगठन लगातार अपने स्तर पर मांग करते आ रहे है। कभी रेल मंत्री को ज्ञापन तो कभी लोगसभा स्पीकर से मिलता तो कभी रेल्वे सलाहकार समिति से मिल कर अपनी मांग दमदारी रखी। इस दौरान विभिन्न समाजजनो की ओर से सर्वश्री पूर्व विधायक अश्विन जोशी, टीकम जोशी, कमलेश खंडेलवाल, जगमोहन वर्मा, प्यारेलाल जोशी, चुन्नीलाल जोशी, प्रेमनारायण जोशी, भंवरलाल पुरोहित, नारायण दवे, धर्मेन्द्र पुरोहित, गोपाल दवे, विनोद जोशी, दिनेश जोशी, दिनेश खंडेलवाल, सुनील पालीवाल, अनिल बागोरा, महेश जोशी, नरेन्द्र बागोरा, ईश्वर जोशी, अशोक गुर्जर, रंगलाल दवे, मनीष दवे, प्रमोद दवे, लक्ष्मीनारायण बागोरा, सुरेश दवे, जमनालाल व्यास, पुरूषोत्तम बागोरा, शिव पुरोहित, शिवनारायण पालीवाल, जीतु जोशी, जेआर पुरोहित, धर्मनारायण पुरोहित, मुकेश उपाध्याय, कैलाश पालीवाल, कैलाश दवे, अखिलेश जोशी, गोल्डी पुरोहित, कमलेश जोशी, गिरीश पुरोहित, विशाल पुरोहित, पिंकु व्यास, हरलाल पालीवाल, लक्ष्मीनारायण व्यास, जयेश व्यास, घनश्याम व्यास, रविकांत व्यास, रामचंद्र बागोरा, बालकृष्ण बागोरा, राजेश बागोरा, विष्णु जोशी, सुनीता पालीवाल, भावना पालीवाल, संगीता पालीवाल, संगीता जोशी, सोनाली जोशी, राजु जोशी, प्रवीण जोशी, शंकरलाल ब्होरा, चांदमल जोशी, पुरूषोत्तम बागोरा, संतोष जोशी, शेखर बागोरा, गंगाराम गुर्जर, अनिल मोड़क, बनेसिंह राजपुत, धनेश दवे, श्रवण दवे, अरविन्द दवे, कपिल पुरोहित, ललित मंडोवरा, कमल वाधवानी, नानालाल बागोरा (गुरू), दिलिप जोशी, भेरूलाल पालीवाल, राहुल पुरोहित, देवेश व्यास, शंकर बागोरा, मुकेश जोशी, गेहरीलाल सेन, किशनलाल सेन आदि कई वर्षों से रेल सुविधा की मांग करते आ रहे है। जो अब पूर्ण होने पर इनकी ओर से रेल मंत्रालय तथा लोकसभा अध्यक्ष, सासंद श्रीमती सुमित्रा महाजन के प्रति आभार जताया।
● कई संगठन लगातार मांग कर रहे
इंदौर। पालीवाल सोश्यल ग्रुप के धर्मेन्द्र पुरोहित, ओम जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि राजस्थान प्रवासियों की कई वर्षों से लगातार मांग की जा रही है कि इंदौर-उदयपुर रेल (वीरभूमि एक्सप्रेस) को सुबह के बजाय शाम को चलाने की मांग स्वीकृत हो जाने पर भी रेल मंत्रालय द्वारा रेल शाम को प्रारंभ नही की जा रही है। राजस्थान प्रवास जाने वाले रेल यात्रीयों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कभी रैक का बहाना तो कभी टाइम-टेबल के शयडुल का बहाना बनाकर रेल शाम को चालू नही की जा रही थी। अब स्वीकृति मिलने से सभी संगठनों से हर्ष व्यक्त किया।
● इंदौर-उदयपुर रेल (वीरभूमि एक्सप्रेस) को सुबह के बजाय शाम को चलाने की मांग स्वीकृति मिलने से समाज में हर्षै की लहर ● रेल मंत्रालय द्वारा रेल शाम को प्रारंभ करने की तैयारी पूरी़ ● रेल शाम को नहीं चालु होने से राजस्थानवासियों जमकर आक्रोश दिखाई दे रहा था।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal...✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*