इंदौर
पालीवाल गौरव पत्रिका के पूर्व संपादक की धर्मपत्नी श्रीमती शारदा जोशी का असामयिक निधन
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवक एवं पालीवाल गौरव पत्रिका के पूर्व संपादक श्री गणेश जोशी ‘‘राही’’ (गांव. धोईदा) की धर्मपत्नी श्रीमती शारदा देवी जोशी का कल दिंनाक 21 सितंबर 2020 सोमवार को आसमायिक निधन के समाचार मिलते ही समाज में गहरा शोक छा गया। आप सर्वश्री ललित जोशी की पूजनीय माताजी एवं रमेश दवे, नरेश दवे, महेश दवे, भूपेद्र दवे तथा मुकेश रामनारायण दवे (बामन टूंकडा) की बडी़ बहन थी। श्रीमती शारदा देवी जोशी का अंतिम दाह संस्कार आज दिनांक 22 सितंबर 2020 को सुबह रामबाण मुक्तिघाम पर संपन्न होगा। उक्त जानकारी पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य श्री नारायण दवे एवं श्री कैलाश भोलीराम दवे ने पालीवाल वाणी को दी। श्रीमती शारदा देवी जोशी के निधन पर पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती पृष्पा जोशी सहित विभिन्न संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणो में स्थान व पीछे परिजनो को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे।
● मोबाईल संवाद : 8989936459
● निज निवास : 401 पृथ्वी प्लाजा, 48 पलसीकर कॉलोनी (महाराष्ट्रा बैक के पास) इंदौर
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406