इंदौर

संघ बोला - इस्तीफा दे गोलू शुक्ला... वाहन भी होगा जब्त!

paliwalwani
संघ बोला - इस्तीफा दे गोलू शुक्ला... वाहन भी होगा जब्त!
संघ बोला - इस्तीफा दे गोलू शुक्ला... वाहन भी होगा जब्त!

आरोप ये भी लग रहे हैं कि जब पिता इतना सनातनी है तो फिर बेटा धार्मिक नियमों को ताक पर रख कर कैसे रात के 12 बजे के बाद मंदिर का पट खुलवाने लगा. जबकि मान्यता है  रात में देवी-देवता विश्राम करते हैं. इसलिए उनके विश्राम के लिए मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाते हैं. लेकिन कट्टर सनातनी पिता के भौकाली बेटे को इसके बारे में शायद जानकारी ही नहीं थी.

इंदौर.

बेटे की करतूत पिता पर भारी पड़ती नजर आ रही है..! अब खबर है कि इंदौर के तीन नम्बरी विधायक गोलू (राकेश) शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला द्वारा बिजासन माता टेकरी पर की गई हरकत का आरएसएस ने भी विरोध किया है.

संघ के वरिष्ठ प्रचारक नरेन्द्र जैन ने संगठन और भाजपा को पत्र लिख गोलू शुक्ला के इस्तीफे तक की मांग कर दी. उन्होंने कहा कि गोलू शुक्ला की इस मामले में चुप्पी पार्टी की छवि पर भी असर डाल रही है. इस हरकत की खबर खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक भी पहुंच ही चुकी है.

अतः गोलू शुक्ला से इस्तीफा लिया जाना चाहिए. वहीं एक खबर यह भी है कि ''0009'' लिखे वाहन को भी पुलिस द्वारा मरीमाता से ट्रैस कर लिया गया है और अब जल्द इस वाहन को भी जब्त किया जा सकता है..!

क्या अपने बेटे को बचा रहे हैं BJP विधायक गोलू शुक्ला!

FIR on MLA Golu Shukla Son: इंदौर 3 से विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रूद्र शुक्ला पर लगे इस आरोपों की वजह से उनके पिता गोलू शुक्ला भी निशाने पर है. विपक्ष का आरोप है कि गोलू शुक्ला अपने रसूख के दम पर अपने बेटे को बचा रहे हैं. अब विधायक गोलू शुक्ला के खिलाफ विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News