इंदौर

पालीवाल समाज की कावड़ यात्रा आज औंकारेश्वर के लिए रवाना होगी

Anil Bagora, Mahesh Joshi, Kailash Paliwal ... ✍️
पालीवाल समाज की कावड़ यात्रा आज औंकारेश्वर के लिए रवाना होगी
पालीवाल समाज की कावड़ यात्रा आज औंकारेश्वर के लिए रवाना होगी

इंदौर। पालीवाल जय अंबे ग्रुप के अखिलेश पुरोहित, प्रिंस जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के तत्वाधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पालीवाल समाज 24 श्रेणी के अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी एवं कार्यकारिणी सदस्यगण, पालीवाल उत्सव कमेटी अध्यक्ष श्री सतीश जोशी के मार्गदर्शन में पालीवाल भवन मां अन्नपूर्णा मंदिर इमली बाजार (राजबाड़ा) इंदौर से आज 9 अगस्त को 17 वर्षों से निःशुल्क कावड़ पदयात्रा रवाना होकर बड़वाह में रात्रि विश्राम के बाद मां नर्मदा का पवित्र जल लेकर महाकाल दर्शन, अभिषेक के लिए निःशुल्क कावड़ पद यात्रा शुरू होगी। 10 को ब्रह्ममुहुर्त में खेड़ीघाट से प्रारंभ होकर प्रथम रात्रिकालिन विश्राम बाईग्राम में होगा। 11 को पालीवाल भवन में द्वितीय रात्रि विश्राम के बाद सुबह 12 को इंदौर से उज्जैन महाकाल के दर्शन लाभ के लिए प्रस्थान करेगें। इसके बीच सांवेर में रात्रि विश्राम के बाद पुनः 13 को उज्जैन में मां नर्मदा के जल से महाकाल बाबा के चरणों में जलअभिषेक कर पालीवाल समाज, मेनारिया समाज, ब्राह्मण बंधुओं के विकास और उन्नति के लिए प्रार्थना करेंगे। इच्छुक भक्त मां अन्नपूर्णा मंदिर में पालीवाल जय अंबे ग्रुप के श्री अखिलेश जोशी, उमेश पुरोहित, प्रिंस जोशी, मनीष पालीवाल (बंटी), रवि जोशी, हीरालाल जोशी, अनिल जोशी, चुन्नीलाल जोशी, भेरूलाल जोशी से कावड़ यात्रा में जाने के लिए इच्छुक श्रद्वालुंजन संपर्क कर सकता है। पालीवाल भवन (राजबाड़ा) इंदौर पर आज दिनांक 9 अगस्त को दोपहर 12 से 1 बजे के बीच कावड़ यात्रा के लिए एकत्रित होकर औंकारेश्वर रवाना होगें।

कावड़ यात्रा को सफल बनाने की अपील

सर्वश्री पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष मुकेश जोशी, उपाध्यक्ष प्रकाश जोशी, सचिव राकेश जोशी, कोषमंत्री रमेश उपाध्याय, सहमंत्री ललित पुरोहित, पालीवाल उत्सव कमेटी अध्यक्ष सतीश जोशी, सचिव नरेश हंसराज पुरोहित, प्रभारी मनोज जोशी, पालीवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष सुरज जोशी, सचिव पंकज पालीवाल ने समाजबंधुओं से अपील की है कि प्रभु भोलेनाथ की पवन कावड़ यात्रा में शामिल होकर कावड़ यात्रा को सफल बनाएं।

कावड़ यात्रा के हमसफर सहयोगी

पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी कावड़ यात्रा के सहयोगी सर्वश्री जगदीश जोशी, मनोज जोशी, आकाश जोशी, प्रवीण जोशी, पंकज जोशी, योगेश जोशी, निलेश जोशी, आनंद जोशी, मांगीलाल जोशी, रमेश जोशी, विष्णु जोशी, प्रवीण जोशी, कैलाश पुरोहित, नारायण जोशी, देवकिशन जोशी, रोशन लक्ष्मण जोशी, दिनेश जोशी, शरद जोशी आदि कावड़ यात्रा में हमसफर बनकर कावडियों की मदद करेगें।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-अनिल बागोरा, महेश जोशी, कैलाश पालीवाल...✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News