इंदौर
पालीवाल समाज की समाज सेविका श्रीमती सोनीबाई दवे का निधन
Paliwalwani
इंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती सोनीबाई पति श्री भंवरलाल जी दवे (गाँव. बामन टुकड़ा) का आज दिनांक 2 दिसंबर 2021 को निधन हो गया है (कोरोना से नहीं). जिनकी अंतिम यात्रा 3 दिसंबर 2021 शुक्रवार को प्रातः 8:30 बजे निज निवास देवपुरी कॉलोनी से रामबाग मुक्तिधाम इंदौर जाएगी. आप स्वर्गीय श्री किशनलाल जी दवे की पूजनीय माताजी, सर्व श्री राजेंद्र दवे और विजय दवे की दादीजी एवं वैभव दवे और हर्ष दवे की परदादीजी थी. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी की श्री राजेश बागोरा ने दी.