इंदौर

एकादशी माता मंदिर सखी पूरा इंदौर गेट उज्जैन पर श्री शिव महापुराण का आयोजन

Paliwalwani
एकादशी माता मंदिर सखी पूरा इंदौर गेट उज्जैन पर श्री शिव महापुराण का आयोजन
एकादशी माता मंदिर सखी पूरा इंदौर गेट उज्जैन पर श्री शिव महापुराण का आयोजन

इंदौर : (महेन्द्र बागोरा...)

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी स्व. श्री गोपालकृष्ण जी दवे की प्रथम पुण्यतिथि पर श्री शिव महापुराण का आयोजन दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक दिनांक 6 फरवरी से 12 फरवरी 2023 रविवार तक उज्जैन एकादशी माता मंदिर सखी पूरा इंदौर गेट उज्जैन पर आयोजित हो रही हैं. 

श्री शिव महापुराण में दिनों दिन बड़ी संख्या में पालीवाल समाज उज्जैन और इंदौर सहित कई भक्तजन श्री शिव महापुराण का रसपान कथा वाचक परम् पूज्य श्री लोकेशानंद जी शास्त्री (बेटमा वाले) के मुखारबिंद से लाभ ले रहे हैं. दिनांक 6 फरवरी को भव्य कलश यात्रा के पश्चात कथा का आरंभ हुआ. 

श्री शिव महापुराण दिनांक 12 फरवरी 2023 रविवार को पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी वितरण के पश्चात कथा का समापन होगा. आयोजनकर्ता एवं परिवार की वरिष्ठ श्री लीलाबाई दवे ने पालीवाल वाणी को बताया की दवे साहब की इच्छानुसार पूर्व में भी 4 बार श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन मां अहिल्या की पावन नगरी इंदौर, मां नर्मदा जी के महेश्वर, काशी विश्वनाथ धाम काशी में हो चुका हैं. 5 वी कथा का आयोजन बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में चल रही हैं. समाज के समस्त समाजजनों से अनुरोध है कि धार्मिक आयोजन में पधारकर धर्म लाभ जरूर लें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News