इंदौर
राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा राम भक्तों का स्वागत
Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal
इंदौर । भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह हेतु विभिन क्षेत्रों में निकल रही रैली का अन्नपूर्णा रोड़ स्थित रेवेंयू नगर इंदौर में राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा भव्य स्वागत किया गया तथा सभी भारतवासियों से आग्रह भी किया गया कि अपनी स्वेच्छा अनुसार इस पूनित धार्मिक कार्य में तन-मन-धन से मदद करते हुए अपनी-अपनी आहुति दे, आपके सहयोग और योगदान से आयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण में आपका द्वारा दिए गए सहयोग से ऐतिहासिक कार्य संपूण होगे। इस मौके पर सर्वश्री चंद्रप्रकाश पुरोहित (एडवोकेट), हरीश वोरा, कपिल व्यास, अर्जुन जोशी, जितेन्द्र पुरोहित, रोहित व्यास सहित पालीवाल समाज एवं विभिन्न समाजजनों के सदस्य मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406