इंदौर
राजबाड़ा जनता चौक पर होगी बरसाना की लट्ठ मार होली : राधा कृष्ण रास ,पानी और गुलाल की मिसाइलों से बनेगा तिरंगा
Sunil paliwal-Anil bagora● 65 वां वर्ष के साथ आइफा अवार्ड की झांकी , बांके बिहारी का ढोल रहेगा आकर्षण का केंद्र
●जनता के स्वागत करने के लिये 8000 किलो टेशू के फूलों से तैयार हुई गुलाल ओर 2500 किलो सतरंगी फूल
इंदौर। संस्था सृजन अध्यक्ष के श्री कमलेश खंडेलवाल, संयोजक श्री गोविन्द गोयल, पूर्व पार्षद तनुजा खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि संस्था सृजन द्वारा निकाली जा रही संगम कार्नर चल समारोह समिति की परंपरागत सद्भावना गैर का यह 65 वां वर्ष है इस बार गैर का प्रमुख आकर्षण बरसाना की टीम लट्ठ मार होली खेलती चलेगी वही भगवान राधाकृष्ण की जोड़ी रासरंग करेगी वही बांके बिहारी का ढोल आकर्षण का केंद्र रहेगा वही मध्यप्रदेश में पहली बार हो रहे आइफा अवार्ड की झांकी भी रहेगी। श्री कमलेश खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि देशभक्ति ओर सदभावना से ओतप्रोत हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई युवाओ की टोली देशभक्ति के तरानों पर भांगड़ा करती हुई नजर आएगी।
● मिसाइल 200 फीट ऊपर तक जनता को भिगो कर आत्म साथ करेगी-सुगंधित गुलाल से होगा स्वागत
श्री कमलेश खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि गैर में जहां एक तरफ कर की धुन पर युवा वर्ग देशभक्ति के तरानों पर नाचते चलेंगे ,वही दूसरी ओर पानी की मिसाइल द्वारा 200 फिट ऊपर तक जनता को भिगो कर आत्म साथ करेगी, वही 8 हजार किलो टेशू के रंग से बनी गुलाल द्वारा शहर के ह््रदय स्थल राजबाड़ा पर देश की आन बान शान तिरंगा पानी और गुलाल की मिसाइलों से बनाया जायेगा ओर पृथ्वी मिसाइल द्वारा जनता का घरों तक सुगंधित गुलाल से स्वागत किया जायेगा, वही दूसरी ओर अग्नि मिसाइल द्वारा जनता को गुलाब के फूल पंखुड़ियों से स्वागत होगा।
● गैर में 2 बैंड, 5 कार, 12 रनगाड़ो, 15 ट्रैक्टर, 5 मेटाडोर, 4 डंपर, 50 ढोलक, 5 पानी की मिसाइल, 3 गुलाल की मिसाइल, गुलाब के फूल उड़ाती 2 तोप
पूर्व पार्षद तनुजा खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को चर्चा में बताया कि बरसाना से आई टीम लट्ट मार होली का मंचन करेगी, युवाओ की टोली रनगाड़ो, ट्रैक्टर, मेटाडोर ओर डंपर पर जनता को भिगोते हुए चलेगी। इस वर्ष गैर में 2 बैंड, 5 कार, 12 रनगाड़ो, 15 ट्रैक्टर, 5 मेटाडोर, 4 डंपर, 50 ढोलक, 5 पानी की मिसाइल, 3 गुलाल की मिसाइल, गुलाब के फूल उड़ाती 2 तोप ओर अन्य वाहनों द्वारा जनता को पानी फूल और गुलाल से सारोबार करती नजर आएगी। परंपरागत गैर को निकालने की शुरुआत से आज तक सभी पुराने आयोजको का गैर प्रारंभ होने के पूर्व मालवा की पगड़ी पहनाकर स्वागत किया जायेगा। सामाजिक कार्यकर्ता श्री दिनेश खंडेलवाल ने बताया कि शहर की इस गौरवशाली परंपरा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्धि दिलाने हेतु प्रशासन की टीम ओर पर्यटन विभाग भी इसे यूनेस्को धरोहर में शामिल कराने हेतु प्रयासरत है। गैर में पधारने हेतु 75 हजार युवाओ को घर-घर कॉलेज कोचिंग, व्यपारिक क्षेत्रों ओर आस-पास के शहरों गांवों में निमंत्रण दिये जा रहे और सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार निमंत्रण दिये जा रहे। गैर को संचालित करने हेतु 25 समितियों के माध्यम से 450 कार्यकर्ताओ को जबाबदारी सौंपी जा रही जो जनता को गंदगी नही फेंकने ओर त्योहार को शालीनता से मनाने का संदेश देगी। पालीवाल वाणी को संयोजक श्री गोविन्द गोयल एवं श्री दिनेश खंडेलवाल ने उक्त जानकारी दी।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...