इंदौर

बरसाना की लट्ठ मार होली से अविभूत हुआ जनसमुदाय : कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला ने किया जनता का अभिवादन

Anil bagora, Sunil paliwal
बरसाना की लट्ठ मार होली से अविभूत हुआ जनसमुदाय : कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला ने किया जनता का अभिवादन
बरसाना की लट्ठ मार होली से अविभूत हुआ जनसमुदाय : कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला ने किया जनता का अभिवादन
  • गौरवशाली परंपरा की मस्ती लेने आये मध्य प्रदेश के बाहर के परिवारों ने कहा इस तरह का अविस्मरणीय उत्सव नही देखा

  • 8000 किलो टेशू के फूलों से तैयार करी गुलाल ओर 2500 किलो सतरंगी फूल ने किया रंग बिरंगा आसमान

इंदौर : संस्था सृजन अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल, संयोजक गोविन्द गोयल, पूर्व पार्षद तनुजा खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि संस्था सृजन द्वारा निकाली गई संगम कार्नर चल समारोह समिति की परंपरागत सद्भावना गैर का यह 68 वा वर्ष में गैर का प्रमुख आकर्षण बरसाना की टीम लट्ठ मार होली खेलती चल रही थी. वही भगवान राधाकृष्ण की जोड़ी रासरंग कर रही थी. वही बांके बिहारी का ढोल आकर्षण का केंद्र रहा. देशभक्ति ओर सदभावना से ओतप्रोत हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई युवाओ की टोली देशभक्ति के तरानों पर भांगड़ा करती चल रही थी. शहर की इस गोरवशाली परंपरा की मस्ती लेने मध्य प्रदेश के बाहर से आये परिवारों ने कहा इस तरह के अदभुत आयोजन का सुना था पर इस तरह गैरो के कारवाँ अविस्मरणीय है.

जनसमुदाय द्वारा गुलाल लगाकर उनका अभिवादन किया

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ओर भाजपा विधायक श्री रमेश मेंदोला रथ पर सवार होकर आम जनता का अभिवादन करते हुए चल रहे थे. जनसमुदाय द्वारा गुलाल लगाकर उनका अभिवादन किया. वही कैलाश जी और रमेश जी भी जनसमुदाय का फूल और गुलाल से स्वागत करते चल रहे थे. कैलाश जी के साथ बड़ी संख्या में युवाओं की फ़ौज नाचते गाते जय सियाराम के जयकारे लगाते चल रही थी.

देश वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानो का

कमलेश खंडेलवाल ने बताया कि गैर में जहां एक तरफ कर की धुन पर युवा वर्ग देशभक्ति के तरानों पर नाचते ये देश वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानो का, वही दूसरी ओर पानी की मिसाइल द्वारा 200 फिट ऊपर तक जनता को भिगो कर आत्म साथ कर रही थी, वही 8 हजार किलो टेशू के रंग से बनी गुलाल द्वारा शहर के ह््रदय स्थल राजबाड़ा पर पृथ्वी मिसाइल द्वारा जनता का घरों तक सुगंधित गुलाल ओर पानी से स्वागत किया गया, वही दूसरी ओर अग्नि मिसाइल द्वारा जनता को गुलाब के फूल पंखुड़ियों से स्वागत किया. वही बरसाना से आई टीम लट्ट मार होली का  मंचन किया गया. युवाओ की टोली  रनगाड़ो, ट्रैक्टर, मेटाडोर ओर डंपर पर जनता को भिगोते हुए चल रही थी.  गैर में 2 बैंड, 5 कर, 12 रनगाड़ो, 15 ट्रैक्टर, 5 मेटाडोर,  4 डंपर, 50 ढोलक, 5 पानी की मिसाइल, 3 गुलाल की मिसाइल, गुलाब के फूल उड़ाती 2 तोप ओर अन्य वाहनों द्वारा जनता को पानी फूल और गुलाल से सारोबार करती चल रही थी.

त्यौहार को शालीनता से मनाने का संदेश युवाओं ने दिया

तनुजा खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी आगे बताया कि गैर में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय, लोकप्रिय विधायक रमेश मैंदोला, मुरारी शाह, ईश्वर बाहेती, हरिनारायण गोयल, हरीश विजयवर्गीय, हुकमचंद अग्रवाल, मनीष शाह, राजीव झालानी, मुरली धामानी ओर अन्य गणमान्य अतिथि जनता को  होली की शुभकामनाएं देते चल रहे थे. गैर को संचालित करते हुए 450 कार्यकर्ताओ को दी गई. जबाबदारी हाथ मे लट्ठ लिये सीटी बजाते हुए जनता को गंदगी नही फेकने ओर त्योहार को शालीनता से मनाने का संदेश देते चल रहे थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री दिनेश खंडेलवाल ने पालीवाल वाणी को दी.

बरसाना की लट्ठ मार होली से अविभूत हुआ जनसमुदाय : कैलाश विजयवर्गीय, रमेश मेंदोला ने किया जनता का अभिवादन

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News