इंदौर
पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री कंवरराम बागोरा को निधन
Pulkit Purohit-Ayush Paliwal
इंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के सेवाभावी श्री कंवरराम पिता लक्षीराम जी बागोरा (गांव. खटामला) का आज दिनांक 22 अगस्त 2020 शनिवार को इंदौर में निधन हो गया। अंतिम यात्रा आज दिनांक 22 अगस्त 2020 को दोपहर 12.00 बजे निजि निवास 591 गोविंद कॉलोनी, सांवरिया मंदिर वाली गली इंदौर से प्रस्थान होकर कुम्हार खाड़ी मुक्तिधाम जाएगी। आप सर्वश्री धर्मनारायण बागोरा, रामचंद्र बागोरा, गणपत बागोरा, नरेश बागोरा, दिनेश बागोरा के पूजनीय पिताजी थे। उक्त जानकारी पालीवाल गौरव पत्रिका के संपादक श्री सुरेश दवे एवं भाजपा नेता श्री नरेन्द्र बागोरा पालीवाल वाणी को दी।
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन के आदेशों का पालन एवं सहयोग प्रदान करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406





