इंदौर
पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर में नवरात्रि महोत्सव का रंग परवान पर
Sunil Paliwal-Anil bagora...✍इंदौर। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के तत्वाधान में 29 सितबंर से 6 अक्टुबर 2019 अष्टमी तक नवरात्रि महोत्सव का कार्यक्रम श्री अन्नपूर्णा देवी, श्री राकड़ी माताजी, श्री राठायण माताजी मंदिर, 152, इमली बाजार इंदौर स्थित पालीवाल समाज भवन में महोत्सव भव्य उत्साहपूर्वक एवं सांस्कृतिक संस्कारों के बीच मातृशक्ति आयोजन में धुमधाम से भाग ले रही है।
श्री पालीवाल नवयुवक मंड़ल अध्यक्ष श्री सुरज जोशी (बंटी) ने समस्त पालीवाल समाजजन से अपील की है कि कार्यक्रम में भाग लेकर आयोजन का सफल बनाएं। वरिष्ठजनों ने भी समाज बंधुओ से निवेदन किया है कि माता रानी के आराधना पर्व में सपरिवार पधार कर इस अवसर पर जगत जननी माँ का पूण्य आशीर्वाद प्राप्त करें। आयोजकगणों ने समाजबंधुओं से विशेष आग्रह किया है कि समाज के आयोजन में अपनी सहभागिता निभाते हुए आयोजन की व्यवस्थाओ में अपना तन-मन-धन से सहयोग प्रदान कर समाज को गौरवान्वित करे। प्रतिदिन होने वाले आयोजन में मातृशकि्ेत के साथ सदस्यगणों की अपार भीड़ दिखाई दे रही है। आरती पश्चात माता रानी की आज्ञानुसार प्रसाद कर वितरण किया जा रहा है। सभी कार्यक्रम मातारानी की आज्ञानुसार ही आयोजित किए जा रहे। जैसे-जैसे माँ की महिमा परवान चढ रही है, वैसे-वैसे समाजजनों में नई उमंग का संचार उमड़ रहा है। आयोजन में समस्त प्रबंध कार्यकारिणी, पालीवाल नवयुवक मंडल, पालीवाल उत्सव कमेटी का का भरपूर सहयोग ओर आशीवाद मिल रहा है। कार्यक्रम में युवाओं का जोश देखते ही बनता है।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil Bagora ...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ....