Friday, 20 June 2025

इंदौर

पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर के चुनाव में समाज अध्यक्ष श्री राकेश जोशी, सचिव श्री ललित पालीवाल निर्वाचित

sunil paliwal-Anil Bagora
पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर के चुनाव में समाज अध्यक्ष श्री राकेश जोशी, सचिव श्री ललित पालीवाल निर्वाचित
पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर के चुनाव में समाज अध्यक्ष श्री राकेश जोशी, सचिव श्री ललित पालीवाल निर्वाचित

अनिल बागोरा, महेश जोशी, कैलाश पालीवाल की नजर में...

इंदौर. पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर के चुनाव मैदान में उतरे उम्मीद्ववारों का भाग्य का फैसला कल दिनांक 18 अप्रैल 2025 रविवार मध्य रात्रि को पालीवाल समाज भवन, माँ अन्नपूर्णा मंदिर परिसर में मुख्य चुनाव अधिकारी श्री मांगीलाल जी जोशी के कुशल नेतृत्व में निष्पक्ष और ईमानदारी की भूमिका निभाते हुए चुनाव संपन्न कराएं. उन्हें और उनकी पूरी टीम एवं निर्वाचित पदाधिकारियों को पालीवाल वाणी मीडिया समूह और समाजजनों की ओर से को बहुत...बहुत साधुवाद एवं धन्यवाद.

कल पालीवाल समाज 24 श्रेणी इंदौर की नवीन कार्यकारिणी के लिए मतदान संपन्न हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर समाज की गरिमा को गौरवान्वित किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुल मतदाताओं की कुल संख्या 869 में से 766 मतदाताओं ने अपने मताधिकार में हिस्सा लिया. अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का गठन कराने में अहम रोल अदा किया.

निर्वाचित उम्मीद्ववारों के नाम इस प्रकार से है : 

अध्यक्ष श्री राकेश सुंदरलाल जी जोशी 31 वोट से निर्वाचित 

उपाध्यक्ष श्री भोलीराम पिता आशाराम जी पुरोहित 79 वोट से निर्वाचित  

सचिव सचिव श्री ललित (बाबुलाल) पिता पन्नालाल जी पालीवाल 121 वोट से निर्वाचित

सह सचिव श्री सुरेश पिता विजयराम जी जोशी 57 वोट से निर्वाचित  

कोषाध्यक्ष श्री दीनदयाल पिता प्रतापमल जी जोशी 72 वोट से निर्वाचित

उपकोषाध्यक्ष श्री अभिषेक पिता रमेश जी उपाध्याय 111 वोट से निर्वाचित

नवीन प्रबंध कार्यकारिणी में निर्वाचित प्रत्याक्षी के नाम इंस प्रकार से है : 

श्री लक्ष्मण पिता वक्तावरमल जी जोशी 491

श्री ओम प्रकाश पिता राधाकिशन जी जोशी 410

श्री हरिश पिता प्रताप जी जोशी 398

श्री वासुदेव पिता हेमराज जी पुरोहित 394

श्री पवन पिता किशन लाल जी जोशी 390

पराजित उम्मीद्ववारों के नाम इस प्रकार से हैं : 

 अध्यक्ष श्री मुकेश पिता सतीश चंद्र जी जोशी पराजित

 उपाध्यक्ष श्री हर्षित सत्यनारायण जी जोशी एवं श्री पवन पिता चंपालाल जी जोशी पराजित

 सचिव श्री मुरलीधर पिता गणेशराम जी जोशी पराजित 

 सह सचिव श्री बंसीलाल पिता शंकरलाल जी जोशी पराजित 

 कोषाध्यक्ष श्री मनोज पिता रामलाल जी जोशी पराजित

 उपकोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण पिता गोपीलाल जी पालीवाल पराजित

प्रबंध कार्यकारिणी में पराजित प्रत्याक्षीयों के नाम इस प्रकार से है : 

सर्वश्री कैलाश पिता शंकरलाल जी पालीवाल, श्री पंकज पिता रंगलाल जी जोशी, राजेन्द्र पिता भेरूलाल जी जोशी, राजेन्द्र पिता मोड़ीराम जी पालीवाल 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News