इंदौर
पालीवाल प्रतिभा : श्री लोकेश बागोरा ने कड़े संघर्ष के बाद मुकाम हासिल किया
Pulkit Purohit-Ayush Paliwalइंदौर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी श्री सुरेश पिता भुरालाल बागोरा के सुपूत्र श्री लोकेश बागोरा कड़े संघर्ष करते हुए अपनी मेहनत से मुकाम हासिल कर रहे है। हर विद्यार्थी का सपना होता है कि अपने माता-पिता और परिवार के सपनों को साकार करते हुए उच्च स्थान हासिल करें। वैसे ही समाज के युवा, जोशीले श्री लोकेश बागोरा सपना साकार कर रहे है। श्री लोकेश बागोरा ने पालीवाल वाणी से कहा कि लंबे व कड़े संघर्ष के बाद कई उतार-चढ़ाव के बाद यह मुकाम हासिल होता है, परंतु सफलता की कोई सीमा नहीं होती, जितनी भी मिले कम ही लगती है। उन्होंने अपनी सफलता का विशेष श्रेय अपने माता-पिता को दिया, जिन्होंने उस पर भरोसा किया और उसके हर संघर्ष में दोस्त बनकर मदद की। BTech (Computer Science) एक्रोपोलिस इंजीनियरिंग कॉलेज इंजीनियरिंग परीक्षा पास करने के लिए विद्यार्थी सालो-साल कड़ी मेहनत करते हैं। कठिन परिश्रम के बावजूद भी कइयों को मायूसी हाथ लगती है। कई ऐसे उम्मीदवार होते हैं जो पहले ही प्रयास में अच्छी कामयाबी हासिल करते है। एक ऐसी ही कहानी की बात करने जा रहे है, जिसने परिश्रम के दम पर भारत की सबसे बडी दुसरे नंबर की आईटी कंपनी इन्फोसिस लिमिटेड में नौकरी हासिल हुई। जी हाँ हम बात कर रहे है श्री लोकेश बागोरा की जिसने कड़े संघर्ष के बल पर नौकरी हासिल कर इंजीनियर बनने का सपना साकार किया है और अपने परिवार और समाज का नाम रोशन किया है। श्री भुरालाल बागोरा का नाम समाज में बड़े ही सम्मान से लिया जाता है। श्री लोकेश सुरेश बागोरा ने अपनी सफलता का सारा श्रेय उनकी माताजी श्रीमती संगीता बागोरा और गुरूजनों के साथ-साथ परिजनों को दिया। आप नौकारी के साथ-साथ आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए शासकीय नौकारी के उच्च पद पर पदस्थ होकर देश में अपनी अमूल्य सेवा प्रदान करना चाहते है। आप वर्तमान में 77 अंबिकपुरी एक्सटेंशन एयरपोर्ट रोड इंदौर, मध्यप्रदेश में निवास करते है। आप भी समाज के होनहार प्रतिभाशाली श्री लोकेश बागोरा को मोबाईल संवाद 6261455055, 756677884 पर बधाई संदेश प्रेषित कर सकते हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406