इंदौर
पालीवाल प्रतिभा : डॉ. महेश जोशी को डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी की उपाधि
Sunil Paliwal-Anil Bagoraइंदौर । कई प्रतिभाशाली कड़े संघर्ष के साथ अपना मुकाम हासिक रहें, क्योंकि उन्हें समाज से नहीं मिलता सहयोग उसके बाद भी अपने बलबूते समाज को गौरवान्वित करने से पीछे नहीं हट रहे है। कहते हैं प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, वह मुश्किलों में भी मुकाम हासिल कर लेती है। डॉ. महेश जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया की पापाजी छोटी उम्र में रोजगार ओर बच्चो की अच्छी शिक्षा के लिए राजस्थान के छोटे से कस्बे केसुली जिला राजसमंद, राजस्थान से मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की ओर वो पलायन कर गए ओर यहा काफी कड़ी मेहनत से समाज को गौरवान्वित करने से पीछे नहीं हट रहे हैं, हर बार युवा ओर बेटियों ने हमें सुनहरा पल हम सबको दिया। पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी श्री जगदीश जोशी (ग्राम. केसुली) के सुपूत्र डॉ. महेश जोशी ने देवी अहिल्या विश्व विद्यालय इंदौर द्वारा सहायक प्राध्यापक-सेंट पॉल इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्ट्डीज इंदौर ने वाणिज्य संकाय में Variance Performance Analysis-A Comparative Study Of Indian Bullion And Stock Market शोध कार्य शीर्षक स्टॉक मार्केट पर डॉक्टर ऑफ फिलोसॉफी की उपाधि प्रदान की गई। आपने अपना शोधकार्य डॉ. राजीव कुमार झालानी, प्राचार्य आर.पी.एल. माहेश्वरी महाविद्यालय इंदौर के निर्देशन में पूर्ण करने पर पीएचडी आवार्ड से नवाजा गया। Dr. Mahesh JoshiM. Com, M. Phil (Commerce), MBA, UGC-NET (Commerce), डॉ. महेश जोशी की इस उपलब्धि पर सर्वश्री पालीवाल समाज अध्यक्ष मुकेश जोशी, सचिव राकेश जोशी, कोषमंत्री रमेश उपाध्याय, सहकोष मंत्री ललित पालीवाल, प्रभुशंकर पालीवाल, भाजपा नेता सुरज जोशी, मनोज जोशी (दरबार), भानु पंडित, पप्पू जोशी, कैलाश पालीवाल, कैलाश पुरोहित, अखिलेश जोशी, उमेश जोशी, मनीष जोशी, मुन्नालाल जोशी, नवनीत जोशी, अनिल पालीवाल, सुनील पालीवाल, पुलकित पुरोहित, विशाल पुरोहित, मुकेश जोशी, नरेन्द्र बागोरा, चेतन बागोरा, आशीष जोशी, ओम दवे सहित अनेक संगठनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
अगर आपके बच्चे भी प्रतिभाशाली है और देश और समाज में अपना नाम रोशन कर रहे है, अपनी बात पालीवाल वाणी से शेयर कर सकते है। हमें गर्व है कि कड़े संघर्षों के बाद समाज की प्रतिभा हर मुकाम पर समाज को गौरवान्वित करने से कहीं पीछे नहीं है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Anil bagora_Sunil paliwall...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406