इंदौर
Paliwal News : गणगौर महोत्सव आज देवपुरी कॉलोनी में गणगौर माताजी शोभायात्रा में दर्शन देगी
paliwalwani
!! जय गणगौर माता !!
पुलकित पुरोहित-कैलाश दवे
इंदौर. पालीवाल समाज में गणगौर महोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है, गणगौर माताजी का आयोजन विशेषकर मातृशक्ति द्वारा मनाया जाता है, एक रंगीन त्यौहार है, जो चैत्र माह में, खासकर चैत्र शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है. यह त्यौहार देवी पार्वती और भगवान शिव की पूजा का प्रतीक है और इसे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए मनाया जाता है.
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवलाल पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि चैत्र मास की पवित्र तिथि आज दिनांक 1 अप्रैल 2025 मंगलवार को गणगौर पूजन हेतु श्री शिवलाल जी पुरोहित निज निवास 155/4 सूरज नगर, कनाड़िया रोड़, इंदौर से संध्या काल 4.30 बजे शोभायात्रा धूमधाम से निकलेगी और शिव मंदिर, कैलाशपुरी भ्रमण करते हुए पालीवाल समाज 44 श्रेणी धर्मशाला श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर देवपुरी पहुंचेगी.
जहां मातृशक्ति पारंपरिक रूप से गणगौर माता का पूजन करेगी. घूमर, गीत आदि से पूजन संपन्न होगा. तत्पश्चात प्रसादी का वितरण होगा.
● प्रत्यक्ष निमंत्रण मानकर कार्यक्रम में अवश्य पधारे और धर्म संस्कृति का पूण्य लाभ उठाएं...●
● निवेदक : श्री सेवा मंडली एवं पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर, मध्य प्रदेश