इंदौर

इंदौर कोरोना विस्फोट में नए 93 संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिले : सर्वाधिक 5 मौत हुई

Sunil paliwal-Anil bagora
इंदौर कोरोना विस्फोट में नए 93 संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिले : सर्वाधिक 5 मौत हुई
इंदौर कोरोना विस्फोट में नए 93 संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिले : सर्वाधिक 5 मौत हुई

इंदौर । कोरोना संक्रमित वायरस कोविड-19 के चौंकाने वाले मामले समाने आ रहे हैं। कल फिर 93 पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावे अब खोखले साबित सिद्व हो रहे हैं वही इंदौरवासियों की हालत चिंताजनक हो गई। इंदौर प्रशासन की मेहनत पर पानी फेरते आमजनों के कारण इंदौर एक बार फिर खतरे के निशान पर पहुंच गया हैं। हमने पूर्व में ही चिंता जाहिर करते हुए बताया था कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एकाएक तेज उछाल आने की संभावना हैं...हमारी अशंका सही साबित होते हुए पांचवें दिन में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से सही साबित होती हुई दिखाई दे रही हैं। इंदौर एक बार फिर धीरे-धीरे कोरोना विस्फोट गति से आगे बढ़ रहा है। वही रिपीट केस भी मिल रहे है। इंदौर में सर्वाधिक 5 मौत हुई। संभावना बन रही है कि इंदौर पुन : लॉकडाउन की और बढ़ रहा है। लेकिन राजनेताओं की जिद् के कारण इंदौर कलेक्टर श्री मनीष सिंह अपने स्वविवेक से निर्णय लेने में देरी कर रहे है। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला इंदौर के डॉ. प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में कल 14 जूलाई 2020 को 93 नए पॉजिटिव आंकड़े मामले सामने आए है। रिपीट पॉजिटिव सैंपल की संख्या 25 रही। कल प्राप्त किए गए कुल सैंपल संख्या 2298 हैं। जिसमें से कल टेस्ट किए कुल सैंपल की संख्या 3158 रही। जिनमें से कुल 3039 नेगेटिव सैंपल की संख्या रही। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 5496 हो गई है। कल पांच व्यक्तियों की मौत हुई, जिसको मिलाकर कुल 278 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी हैं। कल 46 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। जिससे कल तक कुल 4074 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है, साथ ही कल 33 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारेंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेटाइन व्यक्तियों की संख्या 4825 हो गई। वही अभी तक प्राप्त कुल सैंपल रिपोर्ट की संख्या 108480 हो गई हैं।

इंदौर में कोरोना विस्फोट में नए 93 संक्रमित पॉजिटिव मरीज मिले : सर्वाधिक 5 मौत हुई

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News