इंदौर

मध्यप्रदेश : इंदौर से सामने आया लव जिहाद का मामला,कैंसर मरीज बनकर युवती से सालो किया बलात्कार

Pushplata
मध्यप्रदेश : इंदौर से सामने आया लव जिहाद का मामला,कैंसर मरीज बनकर युवती से सालो किया बलात्कार
मध्यप्रदेश : इंदौर से सामने आया लव जिहाद का मामला,कैंसर मरीज बनकर युवती से सालो किया बलात्कार

इंदौर से लव जिहाद का मामला एक बार फिर से सामने आया है जहां एक युवक कैंसर मरीज बताकर हिंदू युवती को झांसे में फंसा लिया। युवक ने कई साल तक युवती के साथ बलात्कार किया। आपको बता दें कि वह अपने उस लड़की से कबीर बनकर दोस्ती की लेकिन बाद में उसकी असलियत सामने आई।

तिलक नगर पुलिस ने युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि उस युवक ने सालों तक युवती के साथ बलात्कार किया और खुद को कैंसर पेशेंट बता कर युवती को इमोशनल ब्लैकमेल करता रहा।

जब युवती उसके साथ संबंध बना ले तब वह उसका फोटो वायरल करने की धमकी देकर रोजाना उसके साथ रिश्ता बनाने लगा। आरोप है कि उसने पवित्र अजमेर दरगाह ले जाकर युवती का मनतात रण की कोशिश की साथी युवती से हजारों रुपए ठग लिए ।

पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम सादाब उर्फ कबीर पिता आजाद खान निवासी खजराना है। इंदौर में बाहर से पढ़ने आई युवती से लगभग 7 साल पहले आरोपी से अन्य दोस्त के साथ मिली थी इसके बाद का कबीर बनकर आरोपी ने उससे दोस्ती कर ली।

उसके बाद आरोपी कैंसर का पेशेंट खुद को बताने लगा और युवती से इमोशनली जुड़ने लगा। एक बार जन्मदिन मनाने के बहाने उज्जैन उसको लेकर गया और होटल में नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया।

उसके बाद फोटो खींचकर रोजाना उसके साथिया कांड करने लगा। एक बता दे कि युवती ने 2 बार अबॉर्शन भी करवाया है। लड़की ने आरोप लगाया है कि लड़के ने उससे लाखों रुपए ठग लिए हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News