Saturday, 22 November 2025

इंदौर

Jain wani : इंदौर के इतिहास में प्रथम बार मां जिनवाणी प्रतिष्ठा महोत्सव आज

Jain wani
Jain wani : इंदौर के इतिहास में प्रथम बार मां जिनवाणी प्रतिष्ठा महोत्सव आज
Jain wani : इंदौर के इतिहास में प्रथम बार मां जिनवाणी प्रतिष्ठा महोत्सव आज

राजेश जैन दद्दू

इंदौर.

मांअहिल्या की नगरी इंदौर के लिए 28 सितंबर 2025 रविवार आज का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है. 1000 वर्ष के इतिहास में पहली बार मां जिनवाणी प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन यहां होने जा रहा है. धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि यह पावन अवसर अंतर्मुखी मुनि श्री पूज्य सागर महाराज के पावन निर्देशन सानिध्य में संपन्न होगा.

इतिहास साक्षी है कि लगभग 1000 वर्ष पूर्व एक साधारण ग्वाले ने मां जिनवाणी का संरक्षण कर उसे एक मुनि को दान दिया था, और वही मुनि आगे चलकर महान आचार्य कुंदकुंद बने. उसी दिव्य परंपरा का पुनर्जीवन मां अहिल्या की नगरी इंदौर को सौभाग्य स्वरूप मिला है.

कार्यक्रम आज रविवार, 28 सितम्बर को प्रातः 7.30 बजे अभय प्रसाल में आरंभ होगा. इस अवसर पर विशेष काष्ठ की जिनवाणी पर अंकित तत्वार्थ सूत्र के दस अध्यायों के 357 सूत्र प्रथम बार विराजमान किए जाएंगे. प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के अध्यक्ष संदीप जैन, कार्याध्यक्ष नरेंद्र वैद्य, अमित कासलीवाल और संयोजक भरत जैन, प्रतिष्ठा संयोजक रेखा संजय जैन ने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान में आने वाले पहले 2000 श्रावकों को वास्तु दोष निवारण यंत्र प्रदान किया जाएगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News