इंदौर

इंदौर में संक्रमित मरीज 114 और बढ़े : कल तक कुल 300 की मौत हुई : जनता हुई लापरवाही

पुलकित पुरोहित-विशाल पालीवाल
इंदौर में संक्रमित मरीज 114 और बढ़े : कल तक कुल 300 की मौत हुई : जनता हुई लापरवाही
इंदौर में संक्रमित मरीज 114 और बढ़े : कल तक कुल 300 की मौत हुई : जनता हुई लापरवाही

इंदौर । सीएमएचओ डॉ. प्रवीण जड़िया की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में कल 21 जूलाई 2020 को 114 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। कल कुल 1813 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 1682 नेगेटिव है। इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 6339 हो गई है। वही कल दिनांक तक कुल 300 संक्रमित मरीज़ो की मौत हो चुकी है। कल 71 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए है। कुल 4437 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है साथ ही कल 20 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया है। जिससे कल तक की कुल क्वारेटाइन व्यक्तियों की संख्या 4965 हैं। कल तक प्राप्त कुल 123743 सैंपल की रिपोर्ट मिल चुकी है। कल एक ही मौत हुई। वही रिपीट पॉजिटिव सैंपल 17 संख्या हैंं। प्रशासन जनता के प्रति चिंचित नजर आ रही है लेकिन जनता उतनी ही लापरवाह होकर बाजार में घुम रही है। जिसके कारण संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्वि हो रही हैं। (फोटू फाईल)    

● पालीवाल वाणी ब्यूरों- पुलकित पुरोहित-विशाल पालीवाल...✍️

? निःशुल्क सेवाएं :  खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News