इंदौर
इंदौर अपडेट : 1813 रिकार्डतोड़ कोरोना पॉजिटिव मरीज आए-डॉक्टरों पर रखो भरोसा...इंदौर जंग जरूर जीतेगा...
Pulkit Purohit-Ayush Paliwalइंदौर. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला-इंदौर डॉ. बी.एस. सैत्या दिनांक 23 अप्रैल 2021 कोरोना बुलेटिन की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर में 1813 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है. वही 9840 सैंपल जांच के लिए भेजे गए और 2679 रैपिड टेस्टिंग सैंपल प्राप्त हुए. टेस्ट में 9840 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 12621 हो गई है. रिपीट पॉजिटिव सेम्पल 00 है, अपर्याप्त या खारिज सैंपल 3 मिले. 7 जनों की मौत के बाद आज दिनांक तक कुल 1092 संक्रमित मरीज़ो की मृत्यु हो चुकी है. ज़िले में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 12621 हो गई. स्वस्थ होने पर 821 डिस्चार्ज किए कोरोना मरीज. कल तक कुल सैंपल संख्या 1103612 तक पहुंच गई. 1 से लेकर 23 अप्रैल 2021 तक की शुरूआत कोरोना विस्फोट से बनी हुई, डरो नहीं...सतर्क रह कर...कोरोना को डरना है, हौसला रखा...कोरोना की जंग इंदौर जरूर जीतेगा...
● अपील : पालीवाल वाणी समाचार पत्र समस्त नागरिकों से अपील करता है कि घर के बाहर जाए या घर में रहें...मास्क का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करें...सतर्क रहे...सुरक्षित रहे...शासन, प्रशासन की कोरोना गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन प्रतिदिन कीजिए...।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️