इंदौर

Indore News : जनसुनवाई में रहेगी नई व्यवस्था : इंदौर में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निराकरण के लिए

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore News : जनसुनवाई में रहेगी नई व्यवस्था : इंदौर में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निराकरण के लिए
Indore News : जनसुनवाई में रहेगी नई व्यवस्था : इंदौर में नागरिकों की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निराकरण के लिए

इंदौर, 

इंदौर में आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निराकरण के लिए प्रति मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की जायेगी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने नागरिकों की समस्याओं को समय पर सुनकर उनके समय-सीमा में प्रभावी निराकरण के लिए जनसुनवाई में नई व्यवस्था निर्धारित की है। इसके अनुसार आगामी जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय में संचालित विभागों के कार्यालय प्रमुख एवं समस्त अपर कलेक्टर अपने-अपने कक्ष में नियत समय पर बैठकर आवेदकों की समस्याओं को सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे। 

तय व्यवस्था के अनुसार कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक- 103 में अपर कलेक्टर श्री गौरव बैनल, कक्ष क्रमांक- जी-7 में अपर कलेक्टर श्रीमती निशा डामोर, कक्ष क्रमांक- जी-11 में  अपर कलेक्टर श्रीमती सपना लोवंशी, कक्ष क्रमांक- 109 में अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र रघुवंशी एवं अपर कलेक्टर श्री रोशन राय आवेदकों की समस्या सुनकर उनका निराकरण करेंगे।

इसी प्रकार कक्ष क्रमांक- जी-1 में जिला कोषालय अधिकारी, कक्ष क्रमांक- जी-6 में संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय, कक्ष क्रमांक- 202 में परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, कक्ष क्रमांक- 205 में मुख्य कार्यपालन अधिकारी अन्त्यावसायी विकास निगम, कक्ष क्रमांक- 206 में कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, कक्ष क्रमांक- 209 में सहायक आयुक्त आबकारी, कक्ष क्रमांक- 214 एवं 215 में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, कक्ष क्रमांक- 217 में खनिज, कक्ष क्रमांक- 219 में योजना एवं सांख्यिकी तथा कक्ष क्रमांक- 220 एवं 221 में आपूर्ति नियंत्रक खाद्य नागरिकों से संबंधित समस्याओं का सुनकर उनका निराकरण करेंगे।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से संबंधित प्रकरणों/आवेदनों का निराकरण संबंधित अपर कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। जिनके कार्यालय कलेक्टर कार्यालय से भिन्न एवं सेटेलाईट भवन में स्थित है, उन विभागों के कार्यालय प्रमुख कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष क्रमांक -102 में जनसुनवाई के दिन उपस्थित होकर आवेदकों की समस्याओं का निराकरण करेंगे।

सभी विभागों को जन आकांक्षा पोर्टल के आई. डी. पासवर्ड प्रदाय किये गये है। जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर कार्यवाही हेतु मार्गदर्शी निर्देश (एस.ओ.पी.) जारी की गई है। आवेदन ऑनलाईन दर्ज कर संबंधित विभाग को भेजा जायेगा। आवेदक को मूल आवेदन पत्र पर कमरा नंबर अंकित कर संबंधित अधिकारी के पास भेजा जायेगा। विभागीय अधिकारी द्वारा अपनी टीप आवेदन पर अंकित की जायेगी। आवेदन का निराकरण ऑनलाईन पोर्टल पर दर्ज करना होगा। संबंधित ए०डी०एम० द्वारा 15 दिवस में आवेदनों की समीक्षा की जायेगी। 

कलेक्टर श्री आशीष सिंह भी जनसुनवाई में आये आवेदनों के निराकरण की नियमित रूप से प्रतिमाह समीक्षा करेंगे। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिये है कि जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता से सुने। सभी अधिकारी जनसुनवाई में निर्धारित समय पर उपस्थित रहें। नागरिकों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि यदि कोई महत्वपूर्ण प्रकरण आता है तो ऐसे आवेदनों की जानकारी विभाग प्रमुख मेरे संज्ञान में तुरंत लायें।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News