इंदौर

Indore News : ब्रह्मोत्सव रथ यात्रा महोत्सव आज 8 जनवरी से : फूल बंगला सजेगा 10 जनवरी को

sunil paliwal-Anil Bagora
Indore News : ब्रह्मोत्सव रथ यात्रा महोत्सव आज 8 जनवरी से : फूल बंगला सजेगा 10 जनवरी को
Indore News : ब्रह्मोत्सव रथ यात्रा महोत्सव आज 8 जनवरी से : फूल बंगला सजेगा 10 जनवरी को
  • पट्टाअभिषेक एवं नौका विहार 9 जनवरी 2024 को

  • 11 जनवरी 2024 को रथ यात्रा

  • 2 जनवरी 2024 को होगा चक्र स्नान

इंदौर :

एरोड्रम रोड इंदौर स्थित श्री पद्मावती वेंकटेश देवस्थानम् पर ब्रह्मोत्सव का आयोजन 8 जनवरी 2024 से प्रारंभ होगा। परम पूजनीय 1008 रामानुजाचार्य स्वामी जी श्री केशवाचार्य जी महाराज( बालक स्वामी जी) एवं परम पूजनीय युवराज स्वामी श्री यतींद्रचार्य जी के पावन सानिध्य में ब्रह्मोत्सव 8 जनवरी 2024 को प्रातः 8:30 बजे से प्रारंभ होगा इसमें पुष्प बंगला ,नौका विहार सहित रथ यात्रा का आयोजन होगा।

मंदिर समिति के  दिनेश अग्रवाल मनोहर सोनी एवं नितिन तापड़िया ने बताया कि  8 जनवरी को रामानुज स्वामी जी के महाभिषेक के साथ उत्सव की शुरुआत होगी अभिषेक प्रातः 8:30 बजे से प्रारंभ होगा 11:00 बजे से हरिकिशन साबू के भजनों  के साथ सूर्य प्रभा वाहन पर रामानुज स्वामी जी की सवारी एवं सांय काल 7:00 बजे से चंद्रप्रभा वाहन पर सवारी मंदिर परिसर में परिक्रमित होगी। साथ ही भगवान श्री वेंकटेश बालाजी के अनुपम श्रृंगार दर्शन निज मंदिर में होंगे।

पुष्कर्णी में नौका विहार श्री राम जानकी संग

मंदिर समिति के हरिकिशन साबू एवं हरकचंद बियानीने बताया कि प्रातः सत्र में पट्टाभिषेक एवं यज्ञ पूजन के साथ शेष वाहन पर भगवान की सवारी मंदिर परिसर में परिक्रमित होगी। सायं काल अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा उत्सव से प्रेरणा लेते हुए 9 जनवरी को पुष्कर्णी में होने वाले नौका विहार में भगवान वेंकटेश बालाजी श्रीदेवी भू देवी संग श्री राम जानकी स्वरूप में नौका विहार करते हुए दिखाई देंगे। नौका विहार की यह छठा अनुपम होगी।

इस अवसर पर भजन सम्राट भोपू जी के भजनों की अनुपम प्रस्तुतियां होगी नौका विहार सायंकाल 7:30 बजे से प्रारंभ होगा। अक्षय काबरा ने बताया कि10 जनवरी बुधवार को प्रातः सत्र में श्री पद्मावती जी का अभिषेक होगा वह सुबह 10:00 बजे हनुमंत वाहन पर भगवान वेंकटेश बालाजी की सवारी मंदिर परिसर में भक्तों के बीच भजनों के साथ परिक्रमित होगी सायंकाल सत्र में भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा जिसमें अयोध्या के राम मंदिर के गर्भ ग्रह की छटा दिखाई देगी। इस अवसर पर भजन गायक राम हुरकट के भजनों की प्रस्तुतियां भी होगी।

11 जनवरी को  सायंकाल रथ यात्रा प्रात : गोदा रंगनाथ भगवान का बाना

मंदिर समिति के मोहित कश्यप एवं सरल हेड़ा ने बताया कि बैंड बाजो एवं आतिशबाजी के साथ मंदिर परिसर से गोदा रंगनाथ भगवान का बाना 11 जनवरी को प्रातः विद्या पैलेस मे निकलेगा जिसमें बड़ी संख्या में भक्त बाराती बनकर शामिल होंगे एवं भगवान का विवाह उत्सव धूमधाम से संपन्न होगा। शाम 5:00 बजे भगवान की रथ यात्रा निकलेगी जिसमें भगवान श्री वेंकटेश बालाजी भू देवी श्री देवी संग रथ में आरुढ हो भक्तों को दर्शन देने नगर भ्रमण करेंगे।

मंदिर समिति के बंशीधर जी सोमानी, नारायण मालानी, राजा लड्ढा ,कैलाश जोशी , सोयल साबू ,पदमा सोनी, सुभद्रा बाई साबू ,रामकृष्ण साबू ,गिरीश कश्यप ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में उत्सव में भाग लेकर पुण्य लाभ लेने का अनुरोध किया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News