इंदौर

INDORE CRIME : ट्रक ड्राइवर ने मारा था पुलिसकर्मियों को चाकू, पुलिस टीम सतना रवाना

Paliwalwani
INDORE CRIME : ट्रक ड्राइवर ने मारा था पुलिसकर्मियों को चाकू, पुलिस टीम सतना रवाना
INDORE CRIME : ट्रक ड्राइवर ने मारा था पुलिसकर्मियों को चाकू, पुलिस टीम सतना रवाना

इंदौर। राऊ थाने के हेड कांस्टेबल मोहम्मद अमीन और कांस्टेबल अजय सिंह पर रविवार की रात चाकू से हमला कर भागने वाले आरोपित की पुलिस ने पहचान कर ली है। आरोपित सतना का रहने वाला शिवानंद पुत्र रामचंद्र पटेल है, आरोपित का परिवार राऊ में रहता है। आरोपित पीथमपुर में ट्रांसपोर्ट पर ट्रक चालक है। घटना के बाद पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी, जिसके बाद उसकी पहचान हुई। आरोपित पर एसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है, उसकी तलाश में पुलिस की टीम सतना और उज्जैन रवाना हो गई हैं।

टीआइ नरेन्द्र रघुवंशी ने बताया कि घटना रविवार रात की है। मोहम्मद अमीन और अजयसिंह चेकिंग रात में चेकिंग कर रहे थे। यहां एक होटल संचालक से उन्हें एक संदेही बदमाश के घूमने की जानकारी मिली। दोनों उसके पास पहुंचे तो वह भागने लगा। हेड कांस्टेबल अमीन ने पकड़ा तो उसने चाकू से पेट पर वार कर दिया। इसके बाद कांस्टेबल अजय सिंह ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो उस पर भी वार कर वह भाग गया। मौके पर एसपी आशुतोष बागरी और एएसपी शशिकांत कनकने मौके पर पहुंचे। बदमाश की रात भर तलाश की लेकिन वह पकड़ में नहीं आया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News