इंदौर

इंदौर : MY अस्पताल में फटा कंप्रेसर, जोरदार धमाके से मचा हड़कंप

Paliwalwani
इंदौर : MY अस्पताल में फटा कंप्रेसर, जोरदार धमाके से मचा हड़कंप
इंदौर : MY अस्पताल में फटा कंप्रेसर, जोरदार धमाके से मचा हड़कंप

इंदौर :

मध्य प्रदेश के इंदौर के एमवाय अस्पताल में कंप्रेसर फटने की खबर आ रही है. ब्लडबैंक में कंप्रेसर फटने से हड़कंप मच गया है. जोरदार धमाके से ब्लडबैंक के कांच फूट गए. इस हादसे में वहां मौजूद 3 लोगों के घायल होने की सूचना है. सभी घायलों का इलाज एमवाय अस्पताल में ही चल रहा है. ये हुए घायललाला राम पटेल 45, तिशा 19, तन्नू शर्मा 19, सुमित 27, योगेश पंवार 30, रतन दीप रावत 72.

धमाका इतना जोरदार था कि ब्लड बैंक के दरवाजों और खिड़कियों पर लगे कांच तक फूट गए. हादसे में कई लोगों को चोट आई है. हालांकि, इनमें से किसी की भी स्थिति गंभीर नहीं है. बताया जा रहा है कि अस्पताल में मशीनों का मेंटेनेंस देखने वाली कंपनी हाइड के कुछ कर्मचारी ब्लड बैंक के कंपोनेंट सेपरेटर रूम में लगी एक मशीन के कंप्रेशन में गैस भर रहे थे. इस दौरान अचानक विस्फोट हो गया.

रिपेरिंग के दौरान एजी टेटर मशीन के ऐसी का कंप्रेसर फट गया. जिसके चलते वहा पर मौजूद कर्मचारी सहित आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है की जब घटना हुई उस वक्त कई लोग मौजूद थे. अचानक विस्फोट होने की वजह से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इससे घबराकर कुछ छात्राए बेसुध हो गई. वह मेडिकल स्टूडेंट बताई जा रहीं है. वही कुछ अन्य लोग भी घायल हुए हैं. धमाका इतना जोरदार हुआ की जिसके चलते ब्लड बैंक में लगा कांच का दरवाजा भी फूट गया, साथ ही वहा रखी मशीनों के आलावा अन्य सामान भी टूट-फूट गए.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News