इंदौर

मैंने उस लड़के में दुनिया देखी थी, शादी के बाद मेरा यूज करने लगा - पति और भाई मेरी मौत का कारण

Paliwalwani
मैंने उस लड़के में दुनिया देखी थी, शादी के बाद मेरा यूज करने लगा - पति और भाई मेरी मौत का कारण
मैंने उस लड़के में दुनिया देखी थी, शादी के बाद मेरा यूज करने लगा - पति और भाई मेरी मौत का कारण

इंदौर। रामानंदनगर निवासी 25 वर्षीय सीए छात्रा कल्याणी ने तीन महीने पूर्व फांसी लगाकर जान दी थी। खुदकुशी करने वाली कल्याणी वैश्य के मोबाइल में चार मैसेज मिलें है, जिसमें कल्याणी ने पति सागर जेठानी और उसके भाई सुमित पर गंभीर आरोप लगाए है। कल्याणी के पिता जगदीश ने डीआइजी को शिकायत पर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

पढ़ाई के साथ-साथ विजय नगर में टेलिपरफार्मेंस कंपनी में नौकरी भी करती थी। स्वजनों का आरोप है कि चंदननगर थाना पुलिस दोषियों को बचा रही है। जगदीश ने डीआइजी मनीष कपूरिया से कहा कि कल्याणी का मोबाइल तो पुलिस ने उसी वक्त जब्त कर लिया था लेकिन पैटर्न लाक होने से पुलिसकर्मी अनलाक नहीं कर पाए। चार दिन पूर्व मोबाइल का लाक खुलवाया तो चार मैसेज मिले जो कल्याणी ने चाची को किए थे।

उसमें लिखा था कि सागर जेठानी (पति) और सुमित (जेठ) ही मेरी मौत का कारण है। उन्होंने रिश्ता खत्म कर दिया है। सालों रिलेशन में रहने के बाद भी सागर ने शादी तोड़ दी है। मैं किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं रही हूं। मुझे लगता है मुझे मेरे कर्मों की सजा मिल रही है। जिस लड़के में मैंने दुनिया देखी शादी के बाद पता चला वो तो मेरा यूज कर रहा था।

गणेश मंदिर में प्रेम विवाह कर अलग रहती थी कल्याणी

स्वजनों के मुताबिक कल्याणी और सागर ने परिवारजनों की जानकारी के बिना गणेश मंदिर में शादी कर ली थी। बाद में दोनों अलग रहने लगे थे। घटना के पूर्व उन्होंने स्वजनों को शादी के लिए मना लिया था और इसी वर्ष अप्रैल में शादी करने वाले थे, लेकिन इसके पूर्व उनमें अनबन हो गई और कल्याणी अवसाद में चली गई। एक दिन उसने परिवारजनों की गैर मौजूदगी में फांसी लगा कर जान दे दी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News