इंदौर

एंटी माफिया अभियान के तहत आज बडी ग्वालटोली में मकान रिमूव्हल की कार्यवाही

Paliwalwani
एंटी माफिया अभियान के तहत आज बडी ग्वालटोली में मकान रिमूव्हल की कार्यवाही
एंटी माफिया अभियान के तहत आज बडी ग्वालटोली में मकान रिमूव्हल की कार्यवाही

गुंडा अभियान के तहत निगम प्रशासन जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा रिमूव्हल की संयुक्त कार्यवाही 

इंदौर : मुख्यमंत्री जी की मंशा अनुसार शहर में नागरिको की सुरक्षा व नागरिको को गुंडागर्दी से मुक्ति देने के लिये एंटी माफिया अभियान के तहत निगम प्रशासन जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासनरा संयुक्त कार्यवाही की जावेगी।

आयुक्त प्रतिभा पाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पुलिस प्रशासन से मिली जानकारी के अंतर्गत पार्वती बाई उर्फ चाची पति महेश उर्फ चंगीराम धीमान निवासी 123 बडी ग्वालटोली, उसके परिवार में अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति निवासरत होकर मादक पदार्थ एवं अवैध शराब का परिवहन एवं विक्रय करते है, साथ ही पार्वती बाई उर्फ चाची पति महेश उर्फ चंगीराम धीमान के उपरोक्त मकान में पवन धीमान, राजु पिता महेश उर्फ चंगीराम, राजा पिता राजु, शुभम उर्फ बम, पवन धीमान निवासरत है, जिनके विरूद्ध पृथक-पृथक 10 से 15 अपराध पंजीबद्ध है, जो कि थाना पलासिया की गुण्डा लिस्ट में भी शामिल है, और इनके विरूद्ध विभिन्न आपराधिक रिकार्ड है।

आयुक्त प्रतिभा पाल ने आगे बताया कि पार्वती बाई उर्फ चाची पति महेश उर्फ चंगीराम धीमान निवासी 123 बडी ग्वालटोली, उसके परिवार में अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति निवासरत होकर मादक पदार्थ एवं अवैध शराब का परिवहन, विक्रय एवं अवैध शराब के कारोबार में लिप्त बदमाशो के अवैध निर्माणो के विरूद्ध दिनांक 31 मार्च 2022 को निगम प्रशासन जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए, रिमूव्हल कार्यवाही की जावेगी।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News