इंदौर

पालीवाल समाज के ब्रह्मलीन श्री नारायण जोशी की स्मृति में मिलेगी जरूरतमंदों को मदद

Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi
पालीवाल समाज के ब्रह्मलीन श्री नारायण जोशी की स्मृति में मिलेगी जरूरतमंदों को मदद
पालीवाल समाज के ब्रह्मलीन श्री नारायण जोशी की स्मृति में मिलेगी जरूरतमंदों को मदद

इंदौर : राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित श्री संजय जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि भदेश्वर भेरूजी के परम भक्त वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री नारायणलाल जी जोशी (ग्राम. सकरोदा) की 22 वीं पुण्यतिथि पर परिजनों की ओर श्रद्वाजंलि अर्पित करते हुए एक सहासिक निर्णय लिया. कोविड-19 कोरोना संक्रमित वायरस को देखते हुए आज के समय जरूरतमंदों को आर्थिक रूप से जो भी मदद मिल जाए उनके लिए सोने पे सुहागा हैं, इसी का ध्यान रखते हुए जोशी परिवार ने जरूरमंदों को आर्थिक रूप से राशन और अन्य जरूरी साम्रगी मुहैया करने का निर्णय लिया. ब्रह्मलीन श्री नारायणलाल जी जोशी की पूण्यतिथि पर आज की आवश्यकता को देखते हुए परिजनों के द्वारा लिए गए. सेवा कार्य की जितनी प्रशंसा की जाए कम है. क्योंकि इस समय असहाय, गरीबजनों को मदद मिलना बहुत जरूरी है क्योंकि उन्हें पहले विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से खुब मदद मिल जाती थी लेकिन संचालन करने वालों ने भी अपने कदम पीछे कर लिए...ऐसे में अगर ब्रह्मलीन श्री नारायणलाल जी जोशी की पूण्यतिथि स्मरण दिवस पर उनके पूत्र सर्वश्री गोवर्धन जोशी, योगेश जोशी, संजय जोशी, पौत्र मनीष जोशी, दीपांशु जोशी ने अपनी बचत में से जरूरतमंदों की आर्थिक मदद करने का बीड़ा उठाकर एक पूण्य का काम किया. वैसे भी जोशी परिवार समय-समय पर सामाजिक संगठनों को आर्थिक मदद करने से कभी पीछे नहीं रहा. हमेशा सेवाभाव कार्य में तन-मन-धन से समर्पित रहा. पालीवाल वाणी समूह प्रभु से आराधना करता है कि ब्रह्मलीन श्री नारायणलाल जी जोशी के आशीर्वाद से जोशी परिवार दिनों-दिन खुब प्रगति करें.। 

पालीवाल वाणी ब्यूरों-Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News