इंदौर
श्री गौरव संग पुनम बागोरा को शादी की 8 वीं वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाएं
Sunil paliwal-Anil bagoraइंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर में ऐसे तो हर दिन किसी ना किसी परिवार में तमाम खुशियों के पल आते ही रहते है। लेकिन कुछ परिवार ऐसे है जो दिल से याद किए जाते हैं। एक बार फिर हमारे लिए बागोरा, उपाध्याय परिवार हमेशा यादगार पलों में बसे रहते है। एक बार फिर खुशियों के पल बागोरा एवं मुकेश उपाध्याय परिवार के बीच देखने को मिला। मौका है आज फिर खुशीयां ओर शुभकामनाएं देना का। खुशी का पल होता है। इस पल में शादी में बंधन में बंधे पति-पत्नी के अलावा परिवार के सभी सदस्य काफी उत्साहित होते है। जिस प्रकार शादी का दिन एक विशेष महत्व रखता है उसी प्रकार शादी की वर्षगांठ भी महत्वपूर्ण है। इसलिए आपको पुरे साथीगण के साथ श्री गौरव संग पुनम बागोरा की 8 वीं शादी की वर्षगांठ पर पालीवाल वाणी परिवार हार्दिक शुभकामनाएं संदेश लेकर आया है।
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई : प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई...।
श्री चारभुजा जी, मां अन्नपूर्णा के आशीवाद से आप दोनो सदा ख़ुश रहे :
आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में सदा बहे...।।
इस मौके पर श्री गौरव संग पुनम बागोरा तथा श्री मुकेश उपाध्याय परिवार को श्री कैलाश पालीवाल (सुंदा) की ओर से हार्दिक बधाई।
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️
? सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...। निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!