इंदौर
पालीवाल समाज का निशुल्क मेडिकल कैम्प इंदौर में
Kailash Paliwal, Akhilesh Joshi ...✍इंदौर। पालीवाल ब्राह्मण समाज इंदौर इंदौर कार्यकारिणी सदस्य श्री मनोज जोशी (दरबार), पूर्व कार्यकारिणी सदस्य हीरालाल जोशी (पप्पू भाई) ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल समाज इंदौर के माध्यम से सेंटर फॉर साइट सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के तत्वाधान में पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पालीवाल समाज में हुए दिवंगतों का एक स्थान पर मंत्रोच्चार के साथ पितरों को तर्पण किया जाएगा।
श्राद्ध पक्ष में पितृ पूजन के अवसर पर एक साथ दो आयोजन आयोजित कर रहा है। इस मेडिकल कैम्प जिसमे :-आँख रोग विशेषज्ञ, जर्नल विशेषज्ञ, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन आदि का निःशुल्क जांच ओर उपचार से संबंधित जानकारी दी जाएगी। समस्त समाजजनों से सादर अनुरोध है कि सुनहरे मौका का फायदा जरूर उठाएं।
● कार्यक्रम स्थान :- माँ अन्नपूर्णा मंदिर पालीवाल ब्राह्मण समाज, 24 श्रेणी, समाज भवन 152, इमली बाजार, इंदौर।
● दिनांक :- 13 सितबंर 2019,
● समय :- सुबह 10 बजे से 2 बजे तक
!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Kailash Paliwal, Akhilesh Joshi ...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...