इंदौर

कांग्रेसी कार्यकर्ता बुरी तहर पिटाये : जीतू पटवारी ताकते रहे....बड़ी तादाद में उमड़ी भीड़

अजय बापना-गणेश सोनी
कांग्रेसी कार्यकर्ता बुरी तहर पिटाये : जीतू पटवारी ताकते रहे....बड़ी तादाद में उमड़ी भीड़
कांग्रेसी कार्यकर्ता बुरी तहर पिटाये : जीतू पटवारी ताकते रहे....बड़ी तादाद में उमड़ी भीड़

इंदौर. इंदौर में शांति मार्च के दौरान बुरी तरह पिटाये कांग्रेसी कार्यकर्ता को जीतू पटवारी ताकते रह गए और कार्यकर्ता पुलिस के डंडे खाते-खाते...गिरते पड़ते भागते नजर आए. बड़ी तादाद में उमड़ी भीड़ को पुलिस ने बेरहमी से खदेड़ा. लंबे समय बाद हुई कांग्रेस शक्ति प्रदर्शन मैं धार्मिक आयोजनों की स्वीकती लेकर निकाली गई मौन रैली बड़ी शालीनता के साथ कलेक्टर पर प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन पुलिस ने रास्ता रोकने के लिए बैरिकेड लगा रखे थे. जिसे हटाने के लिए पुलिस में और कांग्रेसी नेता के बीच तीखी नोकझोंक हुई. जिसके चलते कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोश में आए और वैरिको हटाने लगे तो पुलिस ने वाटर के लेंस का उपयोग करते हुए जमकर लाठी मांझी. इस दौरान कई कांग्रेसी नेता घायल हुए. मौन रैली में कार्यक्रम में कहीं दिग्गज नेता शामिल हुए. विधायक संजय शुक्ला, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, महिला नेत्री और कहीं वरिष्ठ कार्यकर्ता नेता शामिल थे. लंबे अरसे के बाद कांग्रेसी पहली बार एकजुट नजर आए और अपनी शक्ति को लोगों को बीच में दिखाया. लेकिन कुछ ही टाइम बाद कार्यकर्ता नेता कुछ समझे उसके पहले ही पुलिस ने जमकर लाठी मांझी हुए सबको को खदेड़ दिया. इंदौर कलेक्टर से रिपोर्टर का आंखो देखा हाल...

कांग्रेसी कार्यकर्ता बुरी तहर पिटाये - जीतू पटवारी ताकते रहे....बड़ी तादाद में उमड़ी भीड़

कांग्रेसी कार्यकर्ता बुरी तहर पिटाये - जीतू पटवारी ताकते रहे....बड़ी तादाद में उमड़ी भीड़

● कैमरामैन अजय बापना के साथ गणेश सोनी की रिपोर्ट...✍️ 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News