इंदौर
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे 26 नवंबर को इंदौर आगमन
Anil Bagoraइंदौर : संविधान रचयिता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को राहुल गांधी जी, प्रियंका गांधी जी, मलिकार्जुन खरगे जी प्रतिमा को नमन करेंगे.
26 नवंबर 2022 संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. मेरा आग्रह है, इस दिन विनम्र और शालीन सदाशिव यादव, आक्रामक देवेंद्र सिंह यादव, केके यादव, नवनियुक्त सह समन्वयक तेज प्रकाश राणा, दबंग रमेश घाटे, हिमांशु यादव, आक्रामक और कद्दावर नेता राकेश सिंह यादव,पप्पू यादव एवं मध्य प्रदेश के समस्त पिछड़ा वर्ग दलित आदिवासी नेताओं का महाकुंभ 26 नवंबर को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मलिकार्जुन खरगे जी के साथ होना चाहिए. संविधान को बचाने के लिए और संविधान के रचयिता को नमन करने के लिए संविधान दिवस को आठवां अजूबा बनाइए.