इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री चतुर्भुज पुरोहित का आकस्मिक निधन
Anil Bagoraइंदौर : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजसेवी श्री चतुर्भुज पिता हिरालाल जी पुरोहित (गांव. पिपली अहिरान) का आज दिनांक 2 सितंबर 2023 शनिवार को आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 3 सितंबर 2023 रविवार को सुबह 8.30 बजे निज निवास 124 बी नगीन नगर, एरोड्रम रोड-इंदौर से पंचकुईयां मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री तेजराम पुरोहित, सोहन पुरोहित, नारायण पुरोहित, दुलीचंद पुरोहित, राधाकिशन पुरोहित के भतीजे एवं कमल पुरोहित, हरिशंकर पुरोहित, वी.आर. पुरोहित (वकील साहब), कैलाश पुरोहित के भाई तथा गोपीकृष्ण पुरोहित के पुजनीय पिताजी और विवेक के बड़े पापाजी व ओेमप्रकाश बागोरा, प्रहलाद जोशी के ससुर जी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री शांतिलाल जी त्रिवेदी ने पालीवाल वाणी को दी.
- मोबाईल संवाद : 9755087988, 9826025406