इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के सेवाभावी श्री गौरीशंकर व्यास का दुःखद निधन
Paliwalwaniइंदौर : श्री सांवरिया रामायण मंड़ल के सचिव श्री सचिन व्यास एवं सोशल मीडिया जादूगार श्री कैलाश दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के श्री सेवाभावी सामाजिक कार्यकर्ता श्री गौरीशंकर पिता औंकारलाल जैतराम जी व्यास (ग्राम. खांखला) का आज दिनांक 17 नवंबर 2022 गुरूवार को आकस्मिक दुःखद निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 17 नवंबर 2022 बुवार को सुबह 10.30 बजे निज निवास 1122 राज नगर सेक्टर ए प्रस्थान होकर रामबाग मुक्तिधाम पहुंचेगी.
आप सर्वश्री भगवती व्यास के अनुज एवं टेकचंद व्यास के बड़े भ्राता जी थे.