इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज के युवा श्री नीरज सुरावत का हृदय गति रूकने से आकस्मिक दुखद निधन
sunil paliwal-Anil paliwalइंदौर : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुरेश सुरावत ( ग्राम. बडा़ भाणुजा) के सुपुत्र श्री नीरज सुरावत का आज दिनांक 5 दिसंबर 2022 को हृदय गति रूकने से आकस्मिक दुखद निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 5 दिनांक 2022 को शाम 4. 00 बजे निज निवास 77 द्वारकाधीश कॉलोनी इंदौर (एरोड्रम रोड़) प्रस्थान कर रामबाण मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री नरोत्तम सुरावत, रमेश सुरावत, भूपेंद्र सुरावत, हरिशंकर सुरावत के भतीजे एवं पंकज सुरावत के अनुज भाई थें. उक्त जानकारी श्री चारभुजा पैदल यात्री संघ के अध्यक्ष श्री संतोष जोशी एवं श्री ललित पुरोहित ने पालीवाल वाणी को दी.