इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती शारदा जोशी का आकस्किम निधन
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी किशनलाल जी जोशी की पुत्रवधु तथा उड़ता इंदौर के संपादक श्री बंसीलाल जोशी की धर्मपत्नी श्रीमती शारदा जोशी (ग्राम. आमली) का आज दिनांक 7 नवंबर 2024 गुरूवार को आकस्मिक दुःखद निधन हो गया है, जिनकी शवयात्रा कल दिनांक 8 नवंबर 2024 शुक्रवार को प्रात : 9 : 30 बजे निज निवास से 70 हेमु कॉलोनी इंदौर, मध्य प्रदेश प्रस्थान से होकर रामबाग मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री समय जोशी की पूज्यनीय माताजी एवं महेश जोशी की भाभीजी थी. उक्त जानकारी पालीवाल बजरंग मंडल के सदस्य श्री मनोज बागोरा एव संस्था ब्राह्मण परिवार के श्री महेश जोशी और श्री सचिन व्यास ने पालीवाल वाणी ने दी.
- sunil paliwal-Anil Bagora