इंदौर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती कमला देवी बागोरा का गीताजंलि हॉस्पिटल में आकस्मिक निधन
Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwalइंदौर. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर की मातृशक्ति श्रीमती कमला देवी पति बाबुलाल जी बागोरा (ग्राम. मेरड़ा) का दिनांक 16 अप्रैल 2021 को आकस्मिक निधन हो जाने से गीताजंलि हॉस्पिटल से सीधे रामबाग मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ. आप सर्वश्री मांगीलाल बागोरा की बहु, एवं नरेन्द्र बागोरा, प्रेम बागोरा की पूजनीय माताजी तथा तेजकरण बागोरा, इंदर बागोरा की काकीजी थी. उक्त जानकारी श्री दिलीप नारायण दवे एवं श्री प्रमोद जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, पालीवाल ब्राह्मण समाज, पालीवाल बजंरग मंडल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️